ऑडी Q8 ई-ट्रॉन लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV अगले सप्ताह होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा
लग्जरी कार निर्माता ऑडी अगले सप्ताह 18 अगस्त को Q8 ई-ट्रॉन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। यह ऑडी ई-ट्रॉन का फेसलिफ्ट है, जो 2 बॉडी स्टाइल- SUV और स्पोर्टबैक (SUV-कूपे) में आएगी। इसमें ब्लैक बैजिंग के साथ ड्यूल-टोन ट्रेपेजॉइडल ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एयर वेंट दिए गए हैं और पीछे देखने के लिए ORVMs की जगह कैमरे दिए गए हैं।
केबिन में मिलेगा 3 रंगों का विकल्प
ऑडी की इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के केबिन में 3 रंगों- ऑल-ब्लैक, ओकापी ब्राउन और पर्ल बेज का विकल्प मिलता है। इसमें पैनॉरमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, आगे की सीटों पर मसाजर और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर डिस्प्ले भी मिलती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इनमें एयरबैग और रिमोट पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे।
Q8 ई-ट्रॉन का 55 ट्रिम देगा ज्यादा रेंज
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन 2 ट्रिम्स में आएगी, जिसमें 50 वेरिएंट डुअल मोटर के साथ 95kWh की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज पर SUV में 491 किलोमीटर और स्पोर्ट्सबैक में 505 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। इसका 55 ट्रिम बड़ी 114kWh क्षमता की बैटरी के साथ आएगा, जो SUV और स्पोर्टबैक में क्रमशः 582 किलोमीटर और 600 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। इसकी कीमत 1.02 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है।