BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर का डीजल वेरिएंट भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत
लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर को लॉन्च किया है। यह लग्जरी सेडान पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है और अब इसे डीजल पावरट्रेन के साथ उतारा गया है। यह गाड़ी 4 एक्सटीरियर पेंट शेड्स- मिनरल व्हाइट, टैनजनाइट ब्लू, स्काईस्क्रेपर ग्रे और कार्बन ब्लैक में उपलब्ध है। इसके अलावा, सेडान कार के केबिन के अंदर विशेष सिलाई के साथ लेदर की डकोटा कॉन्यैक अपहोल्स्ट्री की सुविधा दी गई है।
डीजल वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर
BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर का डिजाइन पेट्रोल वर्जन के समान है, लेकिन केबिन के अंदर इसमें दो 12.3-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती हैं, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। टचस्क्रीन यूनिट वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करती है। इंफोटेनमेंट सिस्टम 16-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम से लैस है। लेटेस्ट कार में पार्क असिस्ट के साथ रियरव्यू कैमरा, रिमोट कंट्रोल पार्किंग, स्मार्टफोन होल्डर, पैडल शिफ्टर्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं भी हैं।
620d M स्पोर्ट सिग्नेचर में मिलता है ऐसा पावरट्रेन
BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर के नए वेरिएंट में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 188bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस गाड़ी में 5 ड्राइविंग मोड- कम्फर्ट, कम्फर्ट+, स्पोर्ट, इको प्रो और एडेप्टिव दिए गए हैं। यह लग्जरी कार 7.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इस गाड़ी की कीमत 78.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।