Page Loader
नई ऑडी Q8 SUV से 5 सितंबर को उठेगा पर्दा, मिल सकते हैं ये फीचर्स 
नई ऑडी Q8 SUV से 5 सितंबर को उठेगा पर्दा (तस्वीर: ऑडी)

नई ऑडी Q8 SUV से 5 सितंबर को उठेगा पर्दा, मिल सकते हैं ये फीचर्स 

लेखन अविनाश
Aug 26, 2023
03:43 pm

क्या है खबर?

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अपनी दमदार SUV ऑडी Q8 के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। इसे 5 सितंबर को वैश्विक बाजार में पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ऑडी इस गाड़ी की टीजर इमेज भी जारी कर चुकी है। मौजूदा मॉडल के तुलना में इसे अधिक मस्कुलर लुक मिला है। साथ ही यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम होगी। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।

वेरिएंट्स

3 ट्रिम्स में आएगी नई ऑडी Q8 

जानकारी के अनुसार, ऑडी अपनी नई Q8 SUV को 3 ट्रिम्स- ऑडी कूपे Q8, ऑडी SQ8 और RS Q8 में लॉन्च कर सकती है। देखने में यह गाड़ी मौजूदा मॉडल से प्रीमियम होगी और इसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ नए हेडलैंप और टेललैंप मिल सकते हैं। इसमें पेंटागोनल आकार के एयर डैम दिए जा सकते हैं। कार में 20 इंच के स्पोर्टी दिखने वाले मिक्स्ड मेटल के पहिये, खिड़कियों के चारों ओर क्रोम गार्निशिंग और डुअल-एग्जॉस्ट सिस्टम मिलेंगे।

फाचर्स

गाड़ी में मिलेगा ड्यूल स्क्रीन सेटअप 

केबिन की बात करें तो 2024 ऑडी Q8 में प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ 5-सीटर केबिन मिलेगा, जिसमें वेंटिलेशन और मसाजर के साथ लेदर की सीटें, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें ऑडी का 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट सेटअप और 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया जा सकता है। कार में 8.6 इंच का सेकेंडरी टचस्क्रीन पैनल भी होगा, जो क्लाइमेट कंट्रोल और कार में अन्य फंक्शन को मैनेज करता है।

इंजन

250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलेगी यह गाड़ी 

ऑडी Q8 फेसलिफ्ट में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 3.0-लीटर का पावरफुल TFSI V6 पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। यह इंजन अधिकतम 340bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम होगी और मात्र 5.7 सेकंड में O से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकेगी।

जानकारी

क्या होगी 2024 ऑडी Q8 की कीमत? 

2024 ऑडी Q8 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत मौजूदा Q8 मॉडल से अधिक होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 1.07 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है।

न्यूजबाइट्स प्लस

इसी महीने लॉन्च हुई है ऑडी Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक 

इसी महीने ऑडी ने भारत में अपनी नई Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV और स्पोर्टबैक को लॉन्च किया है। इसकी बुकिंग इस महीने की शुरुआत में 5 लाख रुपये की टोकन राशि पर शुरू हुई थी और डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी। यह पहले से मौजूद ऑडी ई-ट्रॉन SUV का नया रूप हैं। इसमें कॉस्मेटिक अपडेट के साथ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। सिंगल चार्ज में यह अधिकतम 600 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.14 करोड़ है।