
मर्सिडीज-बेंज देश में बढ़ाएगी अपनी गाड़ियों का उत्पादन, बना रही नई योजना
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी में है। इस साल कंपनी 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां सहित कुल 12 नए मॉडल लॉन्च करने वाली है
साथ ही देश में अपनी गाड़ियों की दमदार बिक्री को देखते हुए कंपनी अपने पुणे प्लांट में अपने उत्पादन को दोगुना करने की योजना बना रही है, जिसे लिए कंपनी करोड़ों रुपये निवेश भी करेगी।
आइये जानते हैं इस बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है।
गाड़ियां
हर साल 40,000 गाड़ियां बनाएगी कंपनी
देश में बीते कुछ सालों में मर्सिडीज गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है, जिससे कंपनी की गाड़ियों पर वेटिंग पीरियड बढ़ रहा है। इस वजह से भी मर्सिडीज अपना उत्पादन बढ़ा रही है।
वर्तमान में कंपनी हर साल अपने पुणे प्लांट में करीब 20,000 गाड़ियां बनाती है, जिसे जल्द ही बढाकर 40,000 गाड़ियां प्रति वर्ष किया जा सकता है। साथ ही कंपनी अपने वाहनों के मैन्युफैक्चरिंग के लिए करीब 200 करोड़ रुपये निवेश करने की भी योजना बना रही है।
बिक्री
कंपनी ने पिछले साल बेची 17,000 से ज्यादा लग्जरी कारें
मर्सिडीज ने पिछले साल अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री दर्ज की है।
कंपनी ने 2023 में सालाना आधार पर 10 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,408 लग्जरी कारें बेचीं, जबकि 2022 में यह आंकड़ा 15,822 रहा था। 2023 में LWB E-क्लास कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है।
मर्सिडीज-बेंज की कुल बिक्री में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की 55 फीसदी हिस्सेदारी रही है, जिसमें GLC, GLE और GLA और GLS जैसे मॉडल शामिल है।
बयान
कंपनी ने इस बारे में क्या कहा?
इस बारे में बार करने हुए मर्सिडीज-बेंज इंडिया के CEO संतोष अय्यर ने TOI को बताया कि कंपनी ने भविष्य की विस्तार जरूरतों को पहचानने की प्रक्रिया शुरू कर दी है क्योंकि देश में कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
उन्होंने कहा, "अभी हमारा पूरा ध्यान 2024 पर है, लेकिन अगर मौजूदा विकास दर जारी रहती है तो हमें अपनी गाड़ियों के उत्पादन बढ़ाने की जरूरत होगी।"
गाड़ियां
इस साल कुल 12 गाड़ियां लॉन्च करेगी कंपनी
मर्सिडीज-बेंज ने पिछले हफ्ते मर्सिडीज-बेंज GLS के लॉन्चिंग इवेंट में भारतीय बाजार को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा किया था।
कंपनी इस साल देश में 12 लग्जरी गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल होंगी। कंपनी के आगामी 6 से अधिक मॉडलों की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।
नई मर्सिडीज GLS इस लिस्ट के तहत देश में लॉन्च होने वाली पहली कार है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बता दें कि मर्सिडीज-बेंज ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में अपनी गाड़ियों के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पेश किया था, जिसे MB.OS नाम दिया गया है।
नया MB.OS आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वर्चुअल असिस्टेंस पर आधारित है। इसमें नए ऑडियो और गेमिंग पार्टनर्स और जटिल ग्राफिक्स के लिए 3D गेमिंग इंजन है।
कंपनी अगले साल इस OS को अपनी गाड़ियों में पेश करने की योजना बना रही है।