
BMW अपने शोरूम्स में बनाएगी 'M' जोन, जानिए क्या है योजना
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW भारत में अपनी परफॉर्मेंस कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए मौजूदा आउटलेट्स में 'M' जोन स्थापित करेगी।
इस प्रकार जर्मन कंपनी देश में अपने 'रिटेल.नेक्स्ट' कॉन्सेप्ट मे अपने बिक्री नेटवर्क को नया रूप दे रही है।
कंपनी के अनुसार, इसके तहत प्रत्येक शोरूम के भीतर BMW की रेसिंग भावना से संबंधित अलग-अलग थीम और लिवेरी वाले ''M' जोन होंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को पूर्ण ड्राइविंग आनंद प्रदान करना होगा।
बयान
2026 तक कंपनी ने बनाया यह लक्ष्य
BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बताया कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में उत्तर प्रदेश के आगरा में अपने पहले नए लग्जरी कार आउटलेट का उद्घाटन किया था।
स्टोर में 3-कार डिस्प्ले जोन, एक लाइफस्टाइल और एक्सेसरीज एरिया और 3 सर्विस बे के साथ एक वर्कशॉप है।
कंपनी 2026 के अंत तक BMW और मिनी के टचप्वाइंट को 35 शहरों में 63 से बढ़ाकर 43 शहरों में 80 आउटलेट तक करने की भी योजना बना रही है।
बदलाव
मौजूदा शोरूम्स में होगा यह बदलाव
कार निर्माता ने बताया कि इन शोरूम्स में नए ब्रांड लोगो और फर्नीचर के साथ कई बदलाव होंगे।
कंपनी के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पिछले साल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश की गई M2 को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
साथ ही उनका कहना है कि विशिष्ट मॉडल होने के कारण इनकी संख्या कम है, लेकिन तेजी से बढ़ रही है। भारत में M340i, X3 M40i और X4 M40i ने कंपनी की बिक्री बढ़ाने में अहम योगदान दिया है।