दिल्ली में फिर शुरू हुआ इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन, जानिए किस कारण हुआ था बंद
देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण फिर से शुरू कर दिया गया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार ट्विट करके इसकी जानकारी दी है। दरअसल, दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति 7 अगस्त, 2020 को जारी की गई थी और इसके खंड 3.1 के अनुसार, नीति जारी होने की तारीख से 3 साल की अवधि के लिए वैध रहेगी। यह समयावधि 7 अगस्त को पूरी होने के साथ ही नए EVs का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया था।
मौजूदा EV नीति के हिसाब से जारी रहेगा सब्सिडी का लाभ
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया, 'RTO में इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण फिर से शुरू कर दिया गया है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मौजूदा दिल्ली EV नीति का सब्सिडी लाभ नई नीति अधिसूचित होने तक जारी रहेगा।' इसके साथ ही केजरीवाल सरकार के मंत्री ने बताया है कि EV नीति के विस्तार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और कैबिनेट नोट के मसौदे को मंजूरी दे दी गई है।
मौजूदा EV नीति के तहत 86 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का दावा
परिवहन विभाग और दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन सेल ने संशोधित 'दिल्ली EV नीति 2.0' का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया के हिस्से के रूप में मई में एक हितधारक परामर्श भी आयोजित किया था। परिवहन विभाग ने मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत लगभग 86 प्रतिशत उपाय और लक्ष्य हासिल करने का दावा भी किया है। बता दें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व में कहा था कि दिल्ली देश की इलेक्ट्रिक वाहन राजधानी बन गई है।