Page Loader
2021 फोर्स गुरखा के इंटीरियर का टीजर वीडियो लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

2021 फोर्स गुरखा के इंटीरियर का टीजर वीडियो लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

लेखन अविनाश
Sep 10, 2021
10:22 pm

क्या है खबर?

फोर्स मोटर्स अपनी नई जनरेशन की गुरखा ऑफ-रोड SUV को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने वाहन के इंटीरियर की जानकारी देते हुए एक टीजर जारी किया है। टीजर के कार में दूसरी पंक्ति में अलग-अलग आर्मरेस्ट और कपड़े से ढकी चार सीटें होंगी। कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन उयलब्ध रहेगा। आइये जानते है इस कार के बारे में।

ट्विटर पोस्ट

टीजर पर एक नजर

डिजाइन

कैसा है कार का डिजाइन?

कार के डिजाइन की बात करें तो फोर्स गुरखा में मोनो-स्लैट ग्रिल, सर्कुलर LED DRL के साथ हेडलाइट्स, फॉग लाइट के साथ काले रंग का बम्पर और फेंडर-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके सामने चौकोर खिड़कियां, बाहरी शीशे, फ्लेयर्ड व्हील, ब्लैक-आउट स्नोर्कल और ऑफ-रोड-बायस्ड टायरों के साथ पहिए उपलब्ध होंगे। पीछे की तरफ टेललाइट्स, एक टो हुक, और डोर-माउंटेड स्पेयर व्हील कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करता है।

इंजन

मिलेगा 2.6 लीटर डीजल इंजन

नई गुरखा SUV में BS6 एमीशन स्टैंडर्ड पर आधारित 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, यह इंजन 90hp की पावर और 260Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा। वहीं, गुरखा में लो-रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल लॉकिंग डिफ्रेंशियल के साथ 4X4 व्हील ड्राइव की सुविधा भी दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसमें ज्यादा पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन को बाद में शामिल कर सकती है।

सुरक्षा

मिलेगा डुअल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर

फोर्स गुरखा में ब्लैक-आउट होने की संभावना है, जिसमें गोल एसी वेंट, लम्बर सपोर्ट के साथ कैप्टन सीटें, दूसरी पंक्ति में अलग-अलग आर्मरेस्ट और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए जायेंगे। कार में नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है। आपको बता दें, इस SUV में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स उपलध होंगे।

जानकारी

कीमत और उपलब्धता

कार के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में गुरखा BS6 की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।