जीप की नई रेनेगेड फेसलिफ्टेड SUV की तस्वीरें आई सामने, दिखा नया लुक
क्या है खबर?
जीप अपनी नई रेनेगेड SUV के फेसलिफ्टेड वर्जन को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कंपनी 2022 में इसे ब्राजील में लॉन्च करेगी।
आगामी चार पहिया वाहन के कैमोफ्लेज से ढके मॉडल को कई जगहों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, जो इसके डिजाइन का खुलासा करते हैं।
तस्वीरों से इसमें लगे अपडेटेड बंपर, रेस्टाइल ग्रिल और कई सारे फीचर्स के बारे में पता चलता है।
इसके बारे में विस्तार से नीचे जानिये।
एक्सटिरीयर
SUV में होंगे बड़े ग्रिल और चौड़े एयर डैम
जीप रेनेगेड फेसलिफ्टेड वर्जन टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढकी हुई थी, इसलिए इसके लुक्स और डिजाइन के बारे में बहुत थोड़ी जानकारी पता चल पाई है।
उम्मीद है नई रेनेगेड में एक बोनट, एक बड़ा ग्रिल, चौड़े एयर डैम और इंटीग्रेटेड हेडलाइट्स होंगे।
इसके अलावा SUV के किनारे रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस और डिजाइनर ब्लैक-आउट व्हील्स होंगे।
वहीं, पिछले हिस्से पर रूफ माउंटेड एंटेना, विंडो वाइपर और स्क्वैरिश टेललाइट्स उपलब्ध होंगे।
इंटीरियर
इंटीरियर में मिलेगा फीचर्स से लैस बड़ा केबिन
नई जीप रेनेगेड फेसलिफ्टेड वर्जन में एक विशाल केबिन होगा, जिसमें रिकॉन्फिगर किए गए AC वेंट, एक अपडेटेड डैशबोर्ड, पार्किंग सेंसर और एक कंपास-प्रेरित स्टीयरिंग व्हील होगा।
इसमें नए 8.4-इंच यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कनेक्टिविटी सुविधाओं के सपोर्ट के साथ "फ्लोटिंग टाइप" टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल होने की भी उम्मीद है।
साथ ही सेफ्टी फीचर्स के रूप में कई एयरबैग, EBD के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरे को जोड़ा जा सकता है।
इंजन
दो इंजन विकल्प में आ सकती है जीप रेनेगेड
अनुमान है कि यह SUV 2.0 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा सकता है।
इसके अलावा इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल सकता है।
रेनेगेड में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कंपास ट्रेलहॉक की तरह ही 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिये जाने की उम्मीद है।
जानकारी
संभावित कीमत और उपलब्धता
जीप ने पहली जनरेशन रेनेगेड के मिड-लाइफ रिफ्रेश्ड वर्जन से जून 2018 में पर्दा उठाया था। जीप रेनेगेड की कीमत और उपलब्धता से संबंधित विवरण की घोषणा इसके लॉन्च के समय की जाएगी। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के लगभग होगी।