चुनिंदा ग्राहकों के लिए फॉक्सवैगन ने शुरू की टाइगुन की प्री-बुकिंग
क्या है खबर?
जर्मन ऑटोमेकर फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। हालांकि, यह बुकिंग केवल 'टाइगुन स्क्वार्ड' के सदस्यों के लिए खुली है।
यह भारतीय बाजार के लिए फॉक्सवैगन की पहली कॉम्पैक्ट SUV है, जो इसी महीने के अंत तक लॉन्च हो सकती है।
कार में आकर्षक डिजाइन और कई विशेषताओं के साथ एक अपमार्केट केबिन है। यह दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी।
टाइगुन स्क्वाड
'टाइगुन स्क्वाड' क्या है?
'टाइगुन स्क्वाड' कंपनी द्वारा चुना गया एक विशेष ग्रुप है। ग्रुप में शामिल होने का कोई सीधा रास्ता नहीं है, कंपनी इन्हे खुद चुनती है।
इस ग्रुप के सदस्यों को कंपनी द्वारा विशेष लाभ प्राप्त होते हैं, जैसे आयोजनों के लिए आमंत्रण, चार पहिया वाहन की पहले बुकिंग, 5,000 रुपये तक के रिडीम बाउचर कार्ड, जिसका उपयोग ये एक्सेसरीज पैकेज, वारंटी या सर्विस वैल्यू पैक खरीदने के लिए कर सकते हैं।
डिजाइन
कार में मिलेंगे 17 इंच के पहिए और 'इन्फिनिटी LED' टेललैंप
फॉक्सवैगन टाइगुन को MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें ट्विन-स्लैट क्रोम ग्रिल, एक चौड़ा एयर वेंट, सिल्वर स्किड प्लेट्स, एक रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, C-शेप हाउसिंग के साथ एक आकर्षक बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट और एक बड़े साइज का सेंट्रल एयर इनटेक दिया गया है।
लाइट के लिए इसमें DRL के साथ LED हेडलाइट्स और एक 'इन्फिनिटी LED' टेललैंप भी उपलब्ध है। कार में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, रूफ रेल्स और 17-इंच अलॉय व्हील्स लगे हैं।
इंजन
मिलेंगे दो पेट्रोल इंजन विकल्प
फॉक्सवैगन टाइगुन को भारत में दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जायेगा।
पहला 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 113bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 147bhp और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन विकल्प के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है।
अंदरूनी डिजाइन
इसका अंदरूनी डिजाइन इसे बनता है बेहद आकर्षक
फॉक्सवैगन टाइगुन SUV में एक बड़ा ड्यूल-टोन केबिन है, इसमें 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
इसमें एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एक पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध है।
इसमें आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, AC वेंट्स के एक नए डिजाइन भी उपलब्ध है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए है।
जानकारी
क्या रहेगी कीमत?
अगर फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत की बात करें तो इसकी जानकारी लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 10 लाख से 17 लाख रुपये के बीच भारतीय बाजार में लॉन्च होगी।