
महंगी हुई महिंद्रा की ये गाड़ियां, जानिए नई कीमतें और वजह
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रहे वाहनों के दाम से ग्राहक काफी परेशान हैं।
एक के बाद एक सभी कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा रहीं हैं।
अब दिग्गज ऑटोमेकर महिंद्रा ने भारत में अपनी मराजो (Marazzo), स्कॉर्पियो (Scorpio) और बोलेरो नियो (Bolero Neo) कारों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है।
नए मूल्य-संशोधन के बाद ये मॉडल्स 30,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं।
आइये जानते हैं इन गाड़ियों की नई कीमत और कीमत वृद्धि की वजह।
दाम
कितने बढ़े हैं दाम?
यह चौथी बार है जब कार निर्माता महिंद्रा ने भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
कंपनी ने महिंद्रा मराजो के M2 वैरिएंट को 12,000 रुपये, M4+ वेरिएंट को 13,000 रुपये और M6+ वेरिएंट को 14,000 रुपये तक महंगा कर दिया है।
ट्रिम के आधार पर महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमतों में 18,000 से 22,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है।
वहीं, महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत में 30,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है।
वजह
क्या है कीमतों में लगातार वृद्धि की वजह?
सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से दुनिया भर की वाहन निर्माता कंपनियों के उत्पादन में कमी आ रही है। इस वजह से पिछले कुछ महीनों से भारतीय बाजार में वाहनों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से ऑटो कंपनियों को अपना उत्पादन धीमा करना पड़ रहा है या कुछ दिनों के लिए अपने कारखानों को बंद करना पड़ रहा है और यही वजह है कि कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा रहीं हैं।
#1
महिंद्रा मराजो
महिंद्रा मराजो के डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्लैट रूफलाइन, तराशे हुए दरवाजे, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
कार में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ 7/8-सीटर केबिन, डुअल-टोन डैशबोर्ड, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और दो एयरबैग उपलब्ध हैं।
कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन उपलब्ध है जो 121hp की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ज्यादा गया है।
#2
महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो के डिजाइन की बात करें तो इसमें बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं।
कार में में BS6-मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन उपलब्ध है। यह इंजन 152hp की पावर और 320Nm जनरेट करता है।
यात्रियों की सुरक्षा EBD के साथ कई एयरबैग और ABS दिए गए हैं।
#3
महिंद्रा बोलेरो नियो
महिंद्रा बोलेरो नियो में एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
बोलेरो के निओ वर्जन SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1498cc का 1.5 लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 100hp की पावर और 160Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
कार में सिल्वर एक्सेंट के साथ एक सेंटर कंसोल और नवीनतम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है।