टाटा की इन कारों पर मिल रही 65,000 रुपये तक की छूट
टाटा मोटर्स भारत में अपनी बिक्री में वृद्धि करने के लिए टियागो, टिगोर, हैरियर और सफारी जैसे मॉडलों पर भारी छूट दे रही है। यह विशेष ऑफर नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट, एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ COVID योद्धाओं के लिए छूट के रूप में मिल रहा है। कंपनी द्वारा दिया जा रहे ये ऑफर इस महीने के अंत तक ही वैध हैं। आइये जानते है टाटा किस गाड़ी पर कितना ऑफर दे रही है।
टाटा टियागो: कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू
टाटा अपनी टियागो कार पर 20,000 रुपये नगद छूट सहित 38,000 रुपये तक के लाभ दे रही है। कार के डिजाइन की बात करें तो कार में क्रोम ग्रिल, स्वेप्ट-बैक हैलोजन हेडलैंप, 15-इंच के अलॉय व्हील और एक रियर स्पॉयलर स्पोर्ट करता है। इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ 5-सीटर केबिन, डुअल एयरबैग और 7.0-इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल है। यह गाड़ी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन पर चलती है जो 84.5hp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता है।
टाटा टिगोर: कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू
कंपनी की टाटा टिगोर कार को 20,000 रुपये नगद छूट सहित 43,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। इस सेडान कार में क्रोम-फिनिश ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललैंप्स और 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन, 7.0-इंच टचस्क्रीन और डुअल एयरबैग मिलते हैं। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 84.5hp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता है।
टाटा हैरियर: कीमत 14.39 लाख रुपये से शुरू
कंपनी अपनी टाटा हैरियर कार पर 40,000 रुपये नगद छूट सहित 65,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस SUV में कैस्केडिंग ग्रिल, रियर स्पॉइलर, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 17 इंच के अलॉय व्हील मौजूद हैं। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन, 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और छह एयरबैग दिए गए हैं। वाहन में 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन लगा है जो 167.6hp की पावर और 350Nm का टार्क उत्पन्न करता है।
टाटा सफारी: कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू
टाटा सफारी अपने डीलरशिप पर 25,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है। इस चार पहिया वाहन में क्रोम-क्लैड ग्रिल, DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एक रियर स्पॉइलर और 18 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। कार के अंदर सात सीटें, छह एयरबैग और 8.8 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध है। यह BS6 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन द्वारा चलती है जो अधिकतम 167.6hp की पावर और 350Nm का पिक टार्क जनरेट करता है।