थाईलैंड ओपन: कोरोना पॉजिटिव मिले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और एचएस प्रनोय
थाईलैंड ओपन में हिस्सा लेने पहुंची भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। साइना के अलावा पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रनोय को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव पाए गए दोनों खिलाड़ियों को आगे की टेस्टिंग के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। साइना के खिलाफ मंगलवार को अपना फर्स्ट-राउंड मुकाबला खेलने के लिए तैयार मलेशिया की किसोना सेल्वाडुरे को वॉक ओवर दे दिया गया है।
साइना के पति को भी ले जाया गया हॉस्पिटल
वॉक ओवर मिलने के बाद सेल्वाडुरे बिना कोई मैच खेले ही दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं। साइना के पति पारुपल्ली कश्यप को भी हॉस्पिटल ले जाया गया है, लेकिन अब तक उनकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। एक सूत्र ने ANI से कहा, "साइना और प्रनोय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हं हॉस्पिटल ले जाया गया है। कश्यप को भी हॉस्पिटल ले जाया गया है, लेकिन उनके टेस्ट की रिपोर्ट अभी कंफर्म नहीं हुई है।"
लगभग 300 दिनों बाद हुई है खेल की वापसी
कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक के बाद लगभग 300 दिनों बाद खेल की वापसी हुई है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय खिलाड़ी बैंकॉक पहुंचे हैं। आज से ही टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है।
साइना ने जाहिर की थी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंता
पिछले हफ्ते ही साइना ने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंता जाहिर की थी। दरअसल, थाईलैंड दौरे पर फिजियो और ट्रेनर्स को खिलाड़ियों से मिलने की अनुमति नहीं है और इसी को लेकर साइना ने अपनी चिंता जाहिर की थी। कोरोना वायरस का टेस्ट कराने के बाद साइना ने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) से समस्या को दूर करने को कहा था क्योंकि इससे खिलाड़ियों का कोर्ट पर प्रदर्शन प्रभावित हो रहा था।
भारत को मिली टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिक्स्ड डबल जोड़ी ने भारत को टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत दिलाई है। दोनों ने इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया विड्जाजा को 21-11, 27-29, 11-6 और 21-16 के अंतर से हराया है। पूरे मुकाबले के दौरान भारतीय जोड़ी ने अपना दबदबा बनाए रखा। अब इनका सामना विश्व की 36वीं वरीयता प्राप्त चैंग ताक चिंग और एनजी विंग युंग की जोड़ी से होगा।