
दक्षिण कोरिया में अब तक की सबसे भीषण जंगली आग: 26 मौतें, सदियों पुराने मंदिर-खजाने नष्ट
क्या है खबर?
दक्षिण कोरिया अपने इतिहास की सबसे भीषण जंगली आग से जूझ रहा है। इस आग की चपेट में आकर अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।
एक हफ्ते में ही आग करीब दोगुना इलाके में फैल गई है और इसने 81,500 एकड़ से ज्यादा इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है।
आग की वजह से कई ऐतिहासिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
आग
एक हफ्ते में दोगुना हुआ आग का दायरा
करीब एक हफ्ते पहले दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत के सानचियोंग काउंटी में लगी आग उइसियोंग तक फैल गई है।
आग तेजी से एंडोंग, चेओंगसोंग, येओंगयांग और येओंगदेओक तक बढ़ रही है। तेज और शुष्क हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है।
सबसे अधिक नुकसान उईसियॉन्ग काउंटी में हुआ है। यहां का 87 प्रतिशत क्षेत्र जलकर खाक हो चुका है।
साल 2000 के बाद यह दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी आग की घटना है।
धरोहर
ऐतिहासिक धरोहरें नष्ट, मंदिर जले
आग से 2 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स पर भी खतरा मंडरा रहा है। इनमें ब्योन्सान सियोवन और ऐतिहासिक हाहो लोक गांव शामिल हैं। आग हाहो गांव से केवल 5 किलोमीटर दूर पहुंच चुकी थी।
यहां से ऐतिहासिक कलाकृतियों को पहले ही निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। दमकलकर्मी लगातार पानी और आग-रोधी रसायनों का छिड़काव कर रहे हैं।
आग ने उइसियोंग काउंटी में स्थित 1,300 साल पुराना बौद्ध गौंसा मंदिर को नष्ट कर दिया है।
बयान
कार्यवाहक राष्ट्रपति बोले- देश महत्वपूर्ण क्षण का सामना कर रहा
कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने आग को लेकर आपातकालीन प्रतिक्रिया बैठक बुलाई।
इसमें उन्होंने कहा, "देश एक महत्वपूर्ण क्षण का सामना कर रहा है, क्योंकि हताहतों की संख्या बहुत अधिक है और आग असाधारण गति से फैल रही है। आग के चलते कई इलाकों में रात भर बिजली और संचार सेवाएं ठप रहीं। जगह-जगह सड़कें बंद हो गईं, जिससे राहत टीमों को मौके पर पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।"
हेलीकॉप्टर
आग बुझाने में लगा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार
दक्षिण-पूर्वी काउंटी उइसोंग में आग बुझाने में लगा एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इसमें पायलट की मौत हो गई है।
कोरिया वन सेवा के अनुसार, हेलीकॉप्टर दोपहर 12:54 बजे उइसोंग में एक पहाड़ पर गिर गया। दुर्घटना का इलाका राजधानी सोल से करीब 180 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में है।
वहीं, आग बुझाने के दौरान अलग-अलग हादसों का शिकार होकर 3 दमकलकर्मियों की भी मौत हो गई है।
प्रयास
आग बुझाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा रहे हैं?
सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, 3 प्रांतों में 120 से अधिक हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।
सेना ने अग्निशमन अभियानों को जारी रखने में मदद के लिए विमानन ईंधन भंडार जारी किया है।
स्थानीय सरकारों को आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए अधिक श्रमिकों को नियुक्त करने, जंगलों और पार्कों के लिए प्रवेश प्रतिबंध कड़ा करने की सिफारिश की है।
करीब 27,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
जेलों में बंद कैदियों को भी शिफ्ट किया गया है।