
दक्षिण कोरिया: सियोल में बैटरी की फैक्ट्री में धमाके के साथ लगी आग, 20 की मौत
क्या है खबर?
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक लिथियम फैक्ट्री में जोरदार धमाके के बाद आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर 20 लोगों की जान गई है।
समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस के मुताबिक, हादसा सियोल के दक्षिण में स्थित ह्वासोंग शहर में लिथियम बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ।
हादसे में 7 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि 6 लोग लापता हैं।
हादसा
लापता लोगों ने अधिकतर चीन के नागरिक
रिपोर्ट के मुताबिक, लापता लोगों में अधिकतर चीन और विदेशी नागरिक हैं, जो हादसे के समय फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर कार्यरत थे।
घटना के बाद वे दूसरी मंजिल से उतरने में असफल रहे। हादसे के समय फैक्ट्री में कुल 102 लोग काम कर रहे थे।
स्थानीय अग्निशमन अधिकारी किम जिन-यंग ने बताया कि बैटरी की जांच और पैकिंग करते समय अचानक विस्फोट हुआ है। हादसे के विषय में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
दक्षिण कोरिया की फैक्ट्री में लगी आग
दक्षिण कोरिया में लिथियम बैटरी की फैक्ट्री में लगी आग; कम से कम 20 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
— RT Hindi (@RT_hindi_) June 24, 2024
🇰🇷 के प्रमुख बैटरी निर्माताओं में से एक एरिसेल की ह्वासोंग फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। घटनास्थल से 20 शवों को निकाला गया है।
एक अग्निशमन अधिकारी ने… pic.twitter.com/8HLdlEKniD