LG इलेक्ट्रॉनिक्स भारत ने कर रही IPO लाने की तैयारी, राजस्व बढ़ाना चाहती है कंपनी
क्या है खबर?
दक्षिण कोरिया की कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) की संभावना तलाश रही है। IPO की योजना का खुलासा खुद कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विलियम चो ने किया है।
कंपनी का लक्ष्य अपने महत्वाकांक्षी राजस्व लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भारत के तेजी से बढ़ रहे शेयर बाजार का लाभ उठाना है।
चो पिछले 3 दशक से LG ग्रुप में काम कर रहे हैं और 2021 में वह कंपनी के CEO बने थे।
वजह
क्यों IPO लाना चाहती है कंपनी?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज 2030 तक 75 अरब डॉलर (लगभग 6,295 अरब रुपये) का वार्षिक राजस्व प्राप्त करना चाहती है।
पिछले साल कंपनी का राजस्व 65 अरब डॉलर (लगभग 5,455 अरब रुपये) था।
IPO लाने की इस योजना का एक प्रमुख लक्ष्य एंटरप्राइज क्लाइंट से राजस्व बढ़ाना है, जिसका लक्ष्य मौजूदा 35 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत बिक्री व्यावसायिक ग्राहकों से करना है।
प्रदर्शन
इन साल ऐसा रहा प्रदर्शन
भारत में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस साल की पहली छमाही में राजस्व 14 प्रतिशत बढ़कर 2.87 लाख करोड़ वॉन (लगभग 1,663 अरब रुपये) हो गया और शुद्ध आय 27 प्रतिशत बढ़कर 19,820 करोड़ वॉन (लगभग 114 अरब रुपये) हो गई।
चो ने कहा है कि IPO लाने की योजना उन कई विकल्पों में से एक है जिन पर राजस्व बढ़ाने के लिए वह विचार कर सकते हैं। कंपनी ने अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है।