कोरोना वायरस: अमेरिका में मौत का आंकड़ा 50,000 पार, दुनियाभर की मौतों का एक चौथाई हिस्सा
चीन से निकले खतरनाक कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है। प्रतिदिन इसके संक्रमित और मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। विश्व की महाशक्ति कहा जाने वाला अमेरिका तो इस वायरस के आगे बेबस नजर आ रहा है। यही कारण है कि यहां अब तक 50,000 से अधिक लोगों की सांसे थम चुकी है। यह दुनियाभर में हुई कुल मौतों का एक चौथाई हिस्सा है।
अमेरिका में प्रतिदिन औसतन हो रही 549 लोगों की मौत
कोरोना से अमेरिका की बेबसी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वहां अब शनिवार सुबह तक 9 लाख 25 हजार 232 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और अब तक कुल 52,193 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में यहां औसत निकाला जाए तो प्रतिदिन 9,739 लोग संक्रमित हो रहे हैं और 549 लोगों की मौत हो रही है। बता दें कि अमेरिका में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 22 जनवरी को सामने आया था।
पिछले 24 घंटे में हुई 3,000 से अधिक लोगों की मौत
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि गत 24 घंटे में वहां 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार के प्रयासों के बाद भी मौत पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।
अमेरिका में अब तक 12 प्रतिशत संक्रमित हुए ठीक
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में अब तक कुल 12 प्रतिशत यानी 1 लाख 10 हजार 432 संक्रमित ही उपचार के बाद स्वस्थ हो सके हैं। ऐसे में यहां प्रतिदिन औसतन 1,162 मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं, लेकिन मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत बहुत कम है। इस स्थिति ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी वहां संक्रमण और मृतकों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण नहीं हो रहा है।
अमेरिका में अकेले न्यूयॉर्क में हुई 41 प्रतिशत लोगों की मौत
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना का सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क शहर में देखने को मिल रहा है। देश की कुल मौत 52,193 का 41 प्रतिशत हिस्सा अकेले न्यूयॉर्क में हैं। यहां अब तक कुल 21,293 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह यह शहर पूरे देश के संक्रमितों की संख्या का 30 प्रतिशत यानी 2 लाख 77 हजार 445 संक्रमित रखता है। इसी तरह न्यू जर्सी में 5,617 और मैसाचुसेट्स 2,556 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका ने किया दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर होने का दावा
व्हाइट हाउस कोरोना टास्ट फोर्स के विशेषज्ञ डॉक्टर डेबोराह बिरक्स ने दावा किया है कि अमेरिका में दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति दर के हिसाब से अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौजूदा मृत्यु दर स्पेन, इटली, फ्रांस, बेल्जियम और ब्रिटेन से कम है। जनसंख्या के हिसाब से देखे तो यूरोप के कई देशों में वहाँ की जनसंख्या के अनुपात में अमरीका से कहीं अधिक मौतें हुई हैं।
बढ़ते मौत के आंकड़ों के बीच लॉकडाउन में ढील दे रहा अमेरिका
बढ़ते संक्रमण और लोगों की मौत को देखते हुए जहां अन्य देशों की सरकारें लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रही हैं, वहीं अमेरिका ने लगातार बढ़ती मृतकों की संख्या के बाद भी लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया है। जॉर्जिया, अलास्का और ओक्लाहोमा में शुक्रवार को कई दुकानें खुल भी गई थी। जॉर्जिया में तो सोमवार से रेस्तरां और थियेटर भी खुलेंगे। सरकार ने रेस्तरां में सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टैंसिंग के पालन का आदेश दिया है।
दुनिया में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
शनिवार सुबह तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28.31 लाख पहुंच चुकी है। इनमें से अब तक 1 लाख 97 हजार 306 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह अब तक 8.6 लाख लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।