नाइकी के एक जोड़ी जूते तीन करोड़ रुपये में हुए नीलाम, जानिए क्या है ख़ास
कई लोगों को ख़ास चीज़ें रखने का शौक़ होता है। नीलामी में अक्सर ऐसी ख़ास चीज़ें मिलती हैं, जिनकी बोली लाखों-करोड़ों में लगती है। आपने नीलामी में कई चीज़ों की करोड़ों में बोली लगने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन हाल ही में एक जूते की करोड़ों में बोली लगी है। दरअसल, न्यूयॉर्क में नाइकी के एक जोड़ी दुर्लभ स्नीकर 'मून शू' को लगभग तीन करोड़ रुपये में नीलाम किया गया। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
2017 की नीलामी में लगी बोली का रिकॉर्ड टूटा
नीलामी घर सोथबी के अनुसार, ऐसा पहली बार हुआ है कि स्नीकर्स की एक जोड़ी के लिए मंगलवार को नीलामी में एक नया विश्व रिकॉर्ड बना, जब एक शौक़ीन कलेक्टर ने नाइकी के 1972 के 'मून शू' के लिए 4,37,500 डॉलर (लगभग तीन करोड़ रुपये) की बोली लगाई। न्यूयॉर्क ओलंपिक मुख्यालय के नीलामी घर सोथबी ने एक बयान में कहा, इस नीलामी ने 2017 में लगी पिछली बोली (1,90,373 डॉलर) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
माइकल जॉर्डन के कनवर्स के जूते पर लगी थी सबसे ज़्यादा बोली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2017 में नीलामी के दौरान सबसे ज़्यादा बोली 1984 के ओलंपिक बास्केटबॉल फ़ाइनल में माइकल जॉर्डन द्वारा पहने और साइन किए गए कनवर्स के जूते पर लगी थी।
कनाडा के माइकल नडाल ने लगाई सफल बोली
यह बोली पहले लगाए गए अनुमान 1,60,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपये) से अच्छी थी। कनाडाई कलेक्टर माइल्स नडाल ऑनलाइन नीलामी में सफल बोली लगाने वाले व्यक्ति रहे। उन्होंने पिछले सप्ताह ही एक निजी बिक्री में 99 जोड़े अनोखे जूते ख़रीदे थे। नडाल ने कहा, "मैं प्रसिद्ध नाइकी के मून शूज को पाकर रोमांचित हूँ। यह स्नीकर्स की सबसे दुर्लभ जोड़ी में से एक और खेल इतिहास एवं पॉप कल्चर की एक सच्ची ऐतिहासिक कलाकृति है।"
कुछ दुर्लभ जोड़ों में से एक था मंगलवार को नीलाम हुआ जूता
बता दें कि नाइकी के सह-संस्थापक बिल बोमरन ने फ़्लैट रेसिंग 'मून शू' डिज़ाइन किया था, जो 1972 ओलंपिक ट्रायल में धावकों के लिए बनाया गया था। सोबथी ने बताया कि इसके सिर्फ़ 12 जोड़े ही निर्मित किए गए थे और मंगलवार को नीलाम हुआ जोड़ा कुछ मुट्ठी भर जोड़े में से एक था। नीलामी घर ने स्ट्रीट वियर मार्केटप्लेस स्टेडियम गुड्स के साथ मिलकर अब तक बनाए गए 100 सबसे अधिक दुर्लभ स्नीकर्स को बेच दिया है।
नडाल ने बनाई है ख़रीदे गए जूतों को प्रदर्शित करने की योजना
61 वर्षीय नडाल ने बुधवार को निजी तौर पर 'मून शू' को सार्वजनिक बिक्री के लिए रखने वाले आयोजकों से पहले 99 जोड़ी जूतों पर 8,50,000 डॉलर (लगभग 5 करोड़ 80 लाख रुपये) ख़र्च कर दिए। नडाल ने नीलामी में ख़रीदे गए जूतों को प्रदर्शित करने की योजना भी बनाई है, जिसमें टोरंटो में उनके निजी संग्रहालय में हॉलीवुड की हिट फिल्म 'बैक टू द फ़्यूचर 2' में मार्टी मैकफली द्वारा पहने जाने वाले स्नीकर्स भी शामिल हैं।