कर्नाटक: सरकारी स्कूल की दीवार पर लिखा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा, मामला दर्ज
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के लागू होने के बाद देशभर में किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच विवादित नारे और बयान दिए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब कर्नाटक के हुबली की एक सरकारी स्कूल की दीवारों पर कुछ बदमाशों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'टीपू सुल्तान स्कूल' के नारे लिख दिए। मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ स्कूल की दीवारों पर देश विरोधी नारे लिखने का मामला दर्ज कराया है।
मामले को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हुबली के पास बुडारसिंगी गांव में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक सुबह करीब 08:30 बजे स्कूल पहुंचे तो वहां दीवारों पर पांच जगह चॉक से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'टीपू सुल्तान स्कूल' के नारे लिखे हुए थे। इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। धीरे-धीरे ग्रामीण स्कूल में जमा हो गए और धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्कूल की दीवार पर देश विरोधी नारे लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस कर रही ग्रामीणों से पूछताछ
हुबली की पुलिस उप अधीक्षक रमन्ना गौडा ने बताया कि स्कूल डेवलपमेंट एंड मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक नारे लिखने वालों का पता नहीं लगा है। पुलिस की ओर से कई टीमें गठित कर आस-पास के गांवों में पूछताछ की जा रही है। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों को जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शांत किया गया है।
बेंगलुरू में युवती ने मंच से लगाया था 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा
विवादित नारों का यह पहला मामला नहीं है। गत 20 फरवरी को बेंगलुरू के फ्रीडम पार्क में CAA और NRC के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में मंच से अमूल्य नाम की युवती ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। बाद में पुलिस ने अमूल्य को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया था। युवती अभी 14 दिन की हिरासत में है।
ओवैसी ने दी थी सफाई
अमूल्य द्वारा देश विरोधी नारा लगाने के मामले में ओवैसी ने सफाई देते हुए कहा था वह पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने की घटना की निंदा करते हैं। वह भारत के लिए हैं और किसी भी तरह दुश्मन देश का समर्थन नहीं करते हैं। इसी तरह युवती के पिता ने बयान को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि वह काफी समय से समुदाय विशेष के कुछ लोगों के प्रभाव में थी। उन्होंने उनसे दूर रहने को कहा था।