Page Loader
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी को हुआ कोरोना वायरस- रिपोर्ट

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी को हुआ कोरोना वायरस- रिपोर्ट

Jun 05, 2020
06:51 pm

क्या है खबर?

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भले ही लोग डरते होंगे, लेकिन कोरोना वायरस ने उसे अपना शिकार बना लिया है। इस वायरस ने न सिर्फ उसे बल्कि उसकी पत्नी और घर में काम करने वाले कई लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दाऊद और उसकी पत्नी को कराची स्थित मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके गार्ड्स और दूसरे स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है।

मास्टरमाइंड

मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है दाऊद

बता दें कि दाऊद इब्राहिम 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड था। इस आतंकी घटना में 13 बम धमाके हुए थे जिसमें 350 लोगों की मौत हुई थी और 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 2003 में भारत सरकार ने अमेरिका से मिलकर दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट (वैश्विक आतंकवादी) घोषित करा दिया था। उसके बाद वह पाकिस्तान में जाकर छिप गया था। वहां वह कराची में पाकिस्तान आर्मी और ISIS की सुरक्षा में है।

जानकारी

फोर्ब्स की सूची में भी टॉप 10 में शामिल

बता दें दाऊद साल 2011 में दुनिया की मोस्ट वांटेड अपराधियों को लेकर जारी की गई फोर्ब्स की सूची में पहले नंबर था। इसके पहले 2008 में आई फोर्ब्स की दुनिया के मोस्ट वांटेड टॉप-10 अपराध‌ियों की सूची में वह चौथे स्‍थान पर काबिज था।

खारिज

भारत के दावों को शुरू से खारिज करता आ रहा है पाकिस्तान

बता दें कि भारत सरकार द्वारा साल 2003 में अमेरिका से मिलकर दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट (वैश्विक आतंकवादी) घोषित कराने के बाद उसने पाकिस्तान में शरण ले ली थी। इसके बाद भारत ने कई बार इस बात के पुख्ता सबूत भी दिए कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान इस बात को मानने से इनकार करता रहा है। अब दाऊद के कराची में संक्रमित होने के बाद उसके झूठ से पर्दा हट गया है।

संक्रमण

पाकिस्तान में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। संक्रमितों के मामले में पाकिस्तान ने शुक्रवार को चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। यहां कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 89,249 से ऊपर पहुंच गई है, जबकि 1,838 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के सबसे ज्यादा 33,536 मामले सिंध प्रांत से सामने आए हैं। इसी तरह कराची में भी संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।