उन्नाव: शिकायत दर्ज कराने आई महिला से पुलिस ने कहा- रेप होने के बाद आना
महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर देशभर में गुस्से के बीच भी पुलिस के लापरवाह रवैये में खास सुधार होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। उत्तर प्रदेश के हिंदूपुर गांव में ऐसी ही एक मामला सामने आया है जहां पुलिस ने रेप की कोशिश की शिकायत दर्ज कराने आई महिला को ये कहकर वापस कर दिया कि जब रेप हो जाए तब आना। हैरानी वाली बात ये है कि इसी गांव में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाया गया था।
"रेप तो हुआ नहीं, जब होगा तब आना"
शनिवार को हिंदूपुर की रहने वाली इस महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने रेप की कोशिश की उसकी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था। महिला के अनुसार, जब वो अपनी शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने गई तो एक पुलिसकर्मी ने उससे कहा, "रेप तो हुआ नहीं, जब होगा तब आना।" महिला ने कहा कि आरोपी रोजाना उसके घर आकर शिकायत दर्ज कराने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हैं।
महिला ने गांव के ही तीन युवकों पर लगाया है रेप की कोशिश का आरोप
आरोपों के अनुसार, कुछ महीने पहले महिला के गांव के तीन युवकों ने उसका रेप करने की कोशिश की थी। उसने बताया, "मैं अपनी दवाईयां लेने जा रही थी। इन तीन लोगों ने मुझे रोका और मेरे कपड़े उतारना शुरू कर दिया। उन्होंने मेरा रेप करने की कोशिश भी की।" घटना के बाद महिला ने 1090 (महिला हेल्पलाइन) पर कॉल किया जिन्होंने उसे 100 नंबर पर कॉल करने को कहा, जिन्होंने बदले में उन्नाव पुलिस के पास जाने को कहा।
तीन महीने से पुलिस के चक्कर काट रही महिला
जब महिला अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची तो पुलिसवालों ने उसे रेप होने के बाद आने की बात कहकर भगा दिया। महिला ने कहा कि वह पिछले तीन महीने से पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रही है, लेकिन अभी तक किसी ने उसकी शिकायत नहीं सुनी है। इस बीच तीनों आरोपी लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला के आरोपों पर पुलिस की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रेप पीड़िता को जिंदा जलाए जाने की घटना को लेकर चर्चा में है हिंदूपुर
बता दे कि हिंदूपुर में ही गुरूवार सुबह पांच आरोपियों ने कोर्ट ने एक रेप पीड़िता को जिंदा जला दिया था। सुनवाई के लिए कोर्ट जा रही रेप पीड़िता पर आरोपियों ने पहले डंडे और चाकू से वार किया और फिर केरोसिन छिड़ककर आग के हवाले कर दिया था। आग लगाने वाले आरोपियों में उसके रेप को दो आरोपी भी शामिल थे। इनमें से मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी ने शादी का झांसा देकर सबसे पहले उसका रेप किया था।
शुक्रवार रात पीड़िता ने तोड़ा दम
घटना में रेप पीड़िता 90 प्रतिशत तक जल गई थी और तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। शुक्रवार रात को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसने अंतिम सांस ली। पीड़िता के पिता ने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है।