
तुर्की-सीरिया भूकंप: मरने वालों का आंकड़ा 15,000 के पार, राष्ट्रपति अर्दोआन ने स्वीकार की खामियां
क्या है खबर?
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वाली संख्या 15,000 के पार पहुंच चुकी है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
इसी बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने खामियां स्वीकार करते हुए कहा कि इतने बड़े स्तर की आपदा के लिए तैयार रहना असंभव है।
बीते सोमवार को तुर्की के दक्षिण में सीरियाई सीमा के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद से यहां हर तरफ तबाही मची हुई है।
राहत और बचाव
तुर्की और सीरिया में इतने-इतने लोगों की हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की में अब तक 12,391 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सीरिया में 2,992 लोगों की मारे जाने की सूचना है। दोनों देशों में भूकंप के चलते जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा मिलाकर 15,383 पहुंच गया है।
बचावकर्मियों का कहना है कि भूकंप से हताहत होने वाले लोगों की संख्या हजारों में है और यहां इमारतों के मलबे में कई लोग अभी भी दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
सवाल
राहत और बचाव कार्यों को लेकर विपक्षी नेताओं ने उठाए सवाल
विपक्ष नेताओं ने तुर्की सरकार पर राहत कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता केमाइल कुलुचतरोलो ने सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े किये हैं।
उन्होंने कहा कि आपदा में जिंदा बचे लोगों को खाना-पीने और आश्रय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और उनमें हाथापाई तक हो रही है।
हालांकि, राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा कि शुरुआत में राहत-बचाव कार्यों में कुछ समस्याएं जरुर आईं, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है।
उम्मीद
इमारतों में दबे लोगों के जिंदा बचने की उम्मीद कम
तुर्की में पिछले 72 घंटों से मलबे में दबे लोगों को बचावकर्मी जिंदा बचाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आपदा विशेषज्ञ इसे जान बचाने के लिए सबसे संभावित अवधि मानते हैं और उन्हें इसके बाद मलबे में दफन लोगों के जिंदा बचने की उम्मीद कम है।
इसी बीच बुधवार को बचावकर्मियों ने हटे प्रांत में एक ढही हुई इमारत के नीचे से तीन बच्चों को जिंदा बाहर निकाला। यहां भूकंप के कारण कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं।
मदद
यूरोपीय संंघ ने मदद के लिए आगे बढ़ाए हाथ
विश्व स्वास्थ्य सगंठन (WHO) की अपील के बाद यूरोपीय संघ भी तुर्की और सीरिया में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया है। इसके अलावा यूरोपीय संघ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मदद जुटाने के लिए प्रयासरत है।
यूरोपीय संघ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध झेल रही सीरिया सरकार के अनुरोध पर वह 35 लाख यूरो (31 करोड़ रुपये) की मदद भेज रहा है, जो यहां सरकार और विद्रोहियों के नियंत्रण वाले दोनों ही इलाकों के लिए है।
अपील
सीरिया सरकार ने की थी मदद की अपील
दरअसल, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार ने मदद की अपील की थी और कहा था कि प्रतिबंधों के चलते उन्हें अंतरराष्ट्रीय मदद नहीं मिल पा रही है।
इसके बाद WHO ने पश्चिमी देशों से सीरिया की मदद के लिए आगे आने और प्रतिबंधों में ढील देने बात कही थी। उसने अनुमान लगाया था कि ने दक्षिणी तुर्की में सीरियाई सीमा के पास आए इस भूकंप से दोनों देशों के करीब 1.35 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं।