चीन में HMPV से संक्रमित मरीजों की बाढ़, जानें ये कैसे फैलता है और कितना खतरनाक
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बाद चीन में एक और वाइरस फैल रहा है। चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में उछाल देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा सकती है। दावा किया जा रहा है कि चीन ने आपातकाल घोषित कर दिया है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आइए वायरस से जुड़ी हर बात जानते हैं।
वायरस
क्या है HMPV?
HMPV एक सांस संबंधी वायरस है, जो ऊपरी और निचले श्वसन तंत्र में संक्रमण करता है।
अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, यह सभी आयु समूहों के व्यक्तियों को प्रभावित करता है, लेकिन छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इन्युनिटी वाले लोगों के संक्रमित होने की संभावना ज्यादा रहती है।
इस वायरस की पहली बार पहचान साल 2001 में हुई थी। आमतौर पर ये सर्दियों या शुरुआती वसंत मौसम में फैलता है।
लक्षण
क्या है वायरस से संक्रमित होने के लक्षण?
HMPV के लक्षण दूसरे फ्लू के समान ही हैं। सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
गंभीर मामलों में वायरस ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसी बीमारियों की वजह भी बन सकता है। इसके अलावा गले में खराश, सांस फूलना और त्वचा पर छोटे-छोटे दाने भी हो सकते हैं।
आमतौर पर संक्रमित मरीज में 3 से 6 दिनों तक लक्षण देखे जा सकते हैं।
फैलता कैसे है
वायरस कैसे फैलता है?
HMPV भी दूसरे सांस संबंधी वायरसों की तरह ही फैलता है।
खांसने या छींकने के दौरान निकलने वाला द्रव, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाना, छूना या मरीज द्वारा इस्तेमाल की गई किसी वस्तु को छूना, वायरस के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को बार-बार छूने से भी संक्रमण फैल सकता है।
अगर 3 दिन तक लक्षण एक जैसे बने रहते हैं तो डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
बचाव
कैसे करें बचाव?
जिस तरह की सावधानियां कोरोनावायरस प्रकोप से बचने के लिए अपनाई गई थीं, वही HMPV से बचने के लिए भी कारगर है।
अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं। हाथों से बार-बार चेहरे को न छूएं या आंख न मसलें।
किसी में बीमारी से संबंधित लक्षण नजर आते हैं तो उस व्यक्ति से दूरी बनाएं।
बार-बार छुई जाने वाली सतहों जैसे दरवाजे के हैंडल को साफ करते रहें।
जानकारी
कैसे होता है इलाज?
अभी तक HMPV के लिए कोई विशिष्ट एंटीवायरल उपचार या टीका नहीं है। संक्रमित लोगों को फ्लू में दी जाने वाली चिकित्सा सहायता दी जाती है। इनमें ऑक्सीजन थेरेपी, बॉटल लगाना और स्टेरॉयड दवाईयां शामिल हैं।
खतरा
किन लोगों को है ज्यादा खतरा?
वैसे तो सभी उम्र के लोग वायरस से संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन 5 साल से छोटे बच्चों और 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है।
इसके अलावा जिन लोगों का इम्युन सिस्टम कमजोर है या जो कैंसर या HIV जैसी किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें भी ज्यादा खतरा रहता है।
अस्थमा या सांस संबंधी बीमारी से संक्रमित मरीज भी जल्द वायरस की चपेट में आ सकते हैं।