Page Loader
इजरायल ने सीरिया के मिसाइल संयंत्र को नष्ट करने का वीडियो जारी किया, कैसे चलाया अभियान?
इजरायल ने जारी किया सीरिया पर बड़े अभियान का वीडियो (तस्वीर: एक्स/@IAFsite)

इजरायल ने सीरिया के मिसाइल संयंत्र को नष्ट करने का वीडियो जारी किया, कैसे चलाया अभियान?

लेखन गजेंद्र
Jan 03, 2025
12:45 pm

क्या है खबर?

इजरायल की वायु सेना (IAF) ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के अंत से पहले सितंबर में सीरिया में एक बड़ा अभियान चलाकर मिसाइल संयंत्र को नष्ट किया था, जिसका उन्होंने अब वीडियो जारी किया है। वीडियों में बताया गया कि कैसे 120 इजरायली कमांडो और 21 लड़ाकू विमानों ने सीरिया में भूमिगत ईरान-वित्तपोषित मिसाइल निर्माण स्थल पर छापा मारकर उसे नष्ट कर दिया। 'ऑपरेशन मेनी वेज' नाम के इस मिशन को 8 सितंबर, 2024 को अंजाम दिया गया था।

हमला

3 घंटे में उड़ाया था संयंत्र

IAF ने बताया कि 'डीप लेयर' नामक यह स्थल पश्चिमी सीरिया के मस्याफ़ क्षेत्र के पास थी, जिसे सीरियाई वायु रक्षा का गढ़ मानते हैं। यहां छापा मारने से पहले काफी जानकारी जुटाई गई। विशेष 100 शालदाग यूनिट, लड़ाकू खोज और बचाव में विशेषज्ञता रखने वाली यूनिट 669 को मिशन पर भेजा गया। टीम ने यहां 600 पाउंड विस्फोटक लगाया, जिसके फटने पर जमीन हिल गई और 30 सीरियाई सैनिक मारे गए। कमांडो ने 3 घंटे में मिशन पूरा किया।

अभियान

2017 के अंत में शुरू हुआ था डीप लेयर का निर्माण

IAF ने बताया कि दक्षिणी सीरिया के जमराया में वैज्ञानिक अध्ययन और अनुसंधान केंद्र (CERS) में रॉकेट इंजन निर्माण स्थल पर इजरायली हवाई हमले के बाद ईरान ने अपने संचालन को भूमिगत कर दिया। 2017 के अंत में ईरान ने हवाई हमलों से बचते हुए मिसाइल संयंत्र डीप लेयर स्थल का निर्माण शुरू किया। 2021 तक पहाड़ में 70 से 130 मीटर की गहराई में यह शुरू हो गई थी, जिसमें मिसाइल का निर्माण किया जा रहा था।

ट्विटर पोस्ट

अभियान का वीडियो