'द स्काई इज पिंक' की निर्देशक शोनाली बोस को हुआ कोरोना, तस्वीर साझा कर दी जानकारी
'द स्काई इज पिंक' और 'द मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन करने वाली शोनाली बोस सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। शोनाली अक्सर अपनी जिंदगी की झलकियां प्रशंसकों के साथ साझा करती हैं तो हाल ही में उन्होंने अपनी तस्वीर साझा कर बताया है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। शोनाली ने अपनी सेहत का हाल देते हुए बताया कि वह दूसरी बार कोरोना से पीड़ित हुई हैं।
कोरोना होने से परेशान हैं शोनाली
शोनाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह बिस्तर पर नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, 'इस समय में ऐसी ही हूं। पिछले कई वर्षों में जितना बुरा मैंने महसूस किया है, अब उससे कहीं ज्यादा बुरा महसूस कर रही हूं। कोविड! क्या आप विश्वास करेंगे कि यह अभी भी आसपास है? मैं हैरान हूं। 102-103 बुखार। बिल्कुल बेकार महसूस हो रहा है!' बोस ने कहा कि वह दोबारा कोरोना होने से बहुत परेशान हैं।
यहां देखिए क्या कहती हैं निर्देशक
पिछले साल जनवरी में हुआ था कोरोना
इससे पहले शोनाली जनवरी 2022 में कोरोना वायरस का शिकार हो चुकी हैं। उस समय वह गोवा में एक करीबी शादी में शामिल होने के बाद बीमार हुई थीं। उन्होंने उस दौरान भी सोशल मीडिया पर कोविड-19 के साथ अपने अनुभव को खुलकर साझा किया था। अब शोनाली के कोरोना होने की जानकारी देने के बाद से ही प्रशंसक उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।
OTT की दुनिया में कदम रखने वाली हैं शोनाली
शोनाली अब जल्द ही ड्रामा सीरीज के साथ OTT की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं, जिसे फिलहाल 'नोटोरियस गर्ल्स' कहा जा रहा है। पिंकविला के अनुसार, अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज की कहानी कॉलेज कैंपस की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। इस सीरीज में सिमरन, रेवती और नंदिता दास मुख्य भूमिका निभाएंगी, वहीं कई नई अभिनेत्रियां भी नजर आएंगी। सीरीज का पहला शेड्यूल खत्म हो चुका है और अगले साल के मध्य में इसका प्रीमियर हो सकता है।
शोनाली हो चुकी हैं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
शोनाली ने 2005 में फीचर फिल्म 'अमू' से इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसके लिए उन्हें अंग्रेजी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। इस फिल्म की कहानी 1984 में दिल्ली में हुए सिख हमलों पर आधारित थी। इसके बाद उन्होंने कल्कि कोचलिन की फिल्म 'द मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का लेखन और निर्देशन किया। पिछले साल उनकी सीरीज 'मार्डन लव: मुंबई' भी आई थी।