BRICS सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, विदेश सचिव ने की पुष्टि
16वें BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के कजान शहर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस बैठक की पुष्टि की है। हालांकि, इसका अभी समय निर्धारित नहीं किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग के बीच करीब 5 साल बाद यह पहली औपचारिक मुलाकात होगी। इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विदेश सचिव ने क्या दिया बयान?
विदेश सचिव मिस्री ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि कल BRICS शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।" दोनों नेता इस समय कजान में हैं, जहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के लूला डी सिल्वा और दक्षिण अफ्रीका के सिरिल रामफोसा भी शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इससे पहले आज शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी।
LAC पर गश्त को लेकर हुए समझौते के बाद फैसला
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक का यह फैसला दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्त को लेकर हुए महत्वपूर्ण समझौते के बाद किया गया है। इस समझौते के तहत भारत और चीन डेमचौक और देपसांग से अपनी सेनाओं को पीछे हटाने और इलाके में फिर से 2020 से पहले की तरह गत करने पर सहमत हुए हैं। दोनों देशों के विदेश विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है।