राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- कोरोना वायरस के प्रबंधन के कारण फिर होगी कांग्रेस की जीत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को अपनी जीत सुनिश्चित बताते हुए कोरोना वायरस महामारी को एक महत्वपूर्ण कारण बताया। उन्होंने कहा, "केरल में 76 साल तक लगातार सरकार बदलती थी। सिर्फ कोरोना के मैनेजमेंट (प्रबंधन) के कारण वहां की जनता ने सरकार रिपीट कर दी। हमारा कोरोना का मैनेजमेंट शानदार और बेहतर था। WHO ने भी तारीफ की थी... तो फिर हम जनता से क्यों नहीं उम्मीद करें कि हमारी सरकार (राजस्थान में) रिपीट होगी।"
हमने दी एक से बढ़कर एक योजना- गहलोत
गहलोत ने आगे कहा, "हमने एक के बाद एक योजना, गारंटी दी हैं तो क्यों नहीं रिपीट होगी हमारी सरकार।" उन्होंने यह बात विधानसभा चुनाव के लिए सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से कही। बता दें, राजस्थान में कोरोना वायरस के लगभग 13.26 लाख मरीज मिले थे, जिनमें से 9,736 मरीजों की मौत हुई थी। यहां मृत्यु दर 0.73 प्रतिशत रही। राजस्थान में कोरोना पीड़ितों के लिए सरकार ने कई योजनाएं भी लागू की हैं।