स्लोवेनिया बना वैश्विक कोरोना महामारी से खुद को मुक्त करने वाला पहला यूरोपियन देश
कोराना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है और सभी देशों ने इसे महामारी घोषित कर रखा है। तमाम उपायों के बाद भी देशों को इसके प्रकोप से राहत नहीं मिल रही है। इसी बीच यूरोपियन देश स्लोवेनिया ने गुरुवार को खुद के वैश्विक कोरोना महामारी से मुक्त होने की घोषणा कर दी है। ऐसी घोषणा करने वाला वह पहला यूरोपियन देश बन गया है और अब उसने लगाए गए सभी प्रतिबंधों को खोलना शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने कही कोरोना संक्रमण के देश में नियंत्रित होने की बात
स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री जनेज जानसा ने गुरुवार को संसद में कहा कि देश में अब कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। ऐसे में यहां अब विशिष्ट स्वास्थ्य उपायों को लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि देश ने पिछले दो महीने तक इसे महामारी माना था, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के अन्य देशों से आने वाले लोगों को सात दिनों के लिए क्वारंटाइन किए जाने की बाध्यता नहीं रहेगी।
गत दो सप्ताह में प्रतिदिन सामने आए सात से कम मामले
प्रधानमंत्री जानसा ने कहा कि देश में पिछले दो सप्ताह से प्रतिदिन लगातार सात से कम लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही थी। ऐसे में अब स्थिति को नियंत्रित देखते हुए देश को वैश्विक कोरोना महामारी से मुक्त किया जा रहा है।
देश को महामारी से मुक्त घोषित करने पर यह होंगे बदलाव
प्रधानमंत्री जानसा ने कहा कि देश को कोरोना महामारी से मुक्त करने का मतलब यह है कि अब मई के अंत से कोरोना संक्रमित और उद्योगों को वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी। संक्रमित लोगों को देश में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। राजनयिक और कार्गो परिवहन से जुड़े लोगों के अलावा यूरोपियन संघ के बाहर के देशों से आने वाले लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा। इसी तरह लोगों को बचाव के उपायों का भी पालन करना होगा।
लोगों को करना होगा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन
प्रधानमंत्री जानसा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए लोगों को अभी भी इनडोर और सार्वजनिक स्थानों पर आवश्यक रूप से मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराना होगा। किसी भी कार्यक्रम में लोग कम से कम 1.5 मीटर (5 फीट) दूर खड़े होंगे। इसी तरह सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश से पहले लोगों को अपने हाथों को सैनिटाइज करना होगा। इसी तरह शुरुआती लक्षण दिखने पर तत्काल जांच करानी होगी।
स्लोवेनिया सरकार ने मार्च में की थी लॉकडाउन की घोषणा
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 20 लाख की आबादी वाले स्लोवेनिया देश की सरकार ने मार्च के मध्य में देश में लॉकडाउन कर दी थीं। उस दौरान सार्वजनिक परिवहन को बंद करने के साथ होटल, मेडिकल, स्कूल, कॉलेज, खेल और सांस्कृतिक गतिविधि, बार और दुकानों को बंद कर दिया था। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में होने पर सरकार ने 20 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया था।
इस सप्ताह से शुरु हुआ सार्वजनिक परिवहन का संचालन
स्लोवेनिया सरकार की ओर से देश को महामारी मुक्त होने की घोषणा करने के बाद अब इस सप्ताह से देश में सार्वजनिक परिवहन का संचालन शुरू हो गया है। इसी तरह सभी बार, रेस्त्रां और 30 कमरों की क्षमता वाले होटलों का अगले सप्ताह से खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसी तरह सभी स्कूल और कॉलेजों को भी अगले सप्ताह से खोल दिया जाएगा। हालांकि, स्कूल और कॉलेजों में संक्रमण से बचने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
स्लोवेनिया में संक्रमण से हुई कुल 103 मौत
स्लोवेनिया में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,464 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 103 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। यहां की सरकार ने 12 मार्च को महामारी घोषित की थी।