कोरोना मरीजों की मदद के लिए फिर आगे आए अजय देवगन, बनवाएंगे दो नए कोविड सेंटर
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। रोजाना लाखों मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
महामारी के इस दौर में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे मदद के लिए आगे आए हैं। अजय देवगन भी अपनी तरफ से कोरोना मरीजों की सहायता करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
अब खबर है कि वह दो नए कोविड केयर सेंटर स्थापित करने जा रहे हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
जानकारी
निर्माता आनंद पंडित दे रहे इस पहल में अजय का साथ
अजय देवगन निर्माता आनंद पंडित के साथ मिलकर जुहू और बोरीवाली में दो कोविड सेंटर की स्थापना कराएंगे। आनंद ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "हमने एक स्कूल को कोविड सेंटर में बदल दिया है। 25 बेड वाली यह कोविड 19 फैसिलिटी जुहू में अगले हफ्ते से शुरू होगी।"
उन्होंने कहा, "बोरीवाली सेंटर पर भी काम चल रहा है। अमिताभ बच्चन भी हमारी इस पहल से जुड़ सकते हैं। वह हमेशा नेक काम के लिए तैयार रहते हैं।"
सहायता
अजय ने मैरिज हॉल को कोविड सेंटर में किया था तब्दील
पिछले दिनों अजय ने शिवाजी पार्क के मैरिज हॉल को 20 बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट और पैरा-मॉनीटर के साथ कोविड-19 की सुविधा में तबदील किया था।
अजय के इस काम में भी उनका साथ फिल्म निर्माता आनंद पंडित, बोनी कपूर और लव रंजन जैसी कई हस्तियों ने दिया था।
इन सबने मिलकर BMC को एक करोड़ रुपये की मदद की है, ताकि कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों को अच्छा इलाज मिल सके।
सहयोग
कोरोना से संक्रमित मरीजों की मदद के लिए एकजुट हुआ बालीवुड
बॉलीवुड इस समय कोविड पीड़ितों की मदद के लिए मिल-जुल कर काम कर रहा है। अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक संस्था को 100 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर दान किए।
आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है।
उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड के लोगों के लिए ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर दान किए हैं। रवीना टंडन ने भी कोरोना मरीजों के लिए 300 ऑक्सीजन सिलेंडरों का इंतजाम किया है।
स्थिति
देश में कैसे हैं कोरोना के ताजा हालात?
भारत में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 4,12,262 नए मामले सामने आए और 3,980 मरीजों की मौत हुई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है और 2,30,168 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,66,398 हो गई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 48,80,542 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 72,662 लोगों की मौत हुई है।