
'छिछोरे' में सुशांत सिंह राजपूत की को-स्टार रहीं अभिलाषा पाटिल का कोरोना से निधन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश की हालत बहुत खराब हो चुकी है। रोजाना लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
मनोरंजन जगत से अब एक जानी-मानी एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आई है।
दरअसल, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'छिछोरे' में काम कर चुकीं अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल का कोरोना से निधन हो गया है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
दुखद
पिछले कुछ समय से ICU में थीं अभिलाषा
रिपोर्ट की मानें तो अभिलाषा बनारस में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन जब वह मुंबई वापस लौटीं तो उन्हें अपने अंदर कोरोना वायरस के कुछ लक्षण नजर आए।
इसके बाद उन्होंने कोरोना वायरस की जांच कराई तो वह पॉजिटिव पाई गईं। अभिलाषा पिछले कुछ समय से ICU में थीं।
उनके जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके साथी और फैंस उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
कास्टिंग डायरेक्टर परेश पटेल का पोस्ट
Hard to believe that this was our last pic together... 😥😥
— PARESH PATEL (@impareshapatel) May 4, 2021
I pray that your soul finds peace...
You will be missed #AbhilashaPatil Ma'am....
.
.
.#abhilashapatil#marathiactress #rip#castingdirectorpareshpatel pic.twitter.com/X5Z1r8e6gT
शोक
मराठी अभिनेता संजय कुलकर्णी ने जताया दुख
मराठी एक्टर संजय कुलकर्णी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "बीती शाम मुझे अभिलाषा की सेहत के बारे में पता चला था। मैंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था।"
उन्होंने कहा, "रात 8:30 बजे मुझे उनके निधन की सूचना मिली। मैं बेहद आहत हूं। अभिलाषा बहुत मेहनती थीं। उन्होंने अपने जीवन ने कई चीजें प्लान की थीं। उन्हें बहुत कुछ हासिल करना था। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है।"
लोकप्रियता
मराठी और भोजुपरी के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में का हिस्सा रहीं अभिलाषा
अभिलाषा मराठी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई हिट भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
अगर फिल्म 'छिछोरे' आपने देखी होगी तो अभिलाषा को जरूर देखा होगा। उन्होंने इस फिल्म में नर्स की भूमिका निभाई थी।
वह अक्षय कुमार अभिनीत 'गुड न्यूज' और वरुण धवन की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। उन्हें आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'मलाल' में भी देखा गया था।
जानकारी
अभिनेत्री श्रीपदा और कॉमेडियन पांडु की भी कोरोना ने ली जान
हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस श्रीपदा का भी बुधवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से जूझ रही थीं। श्रीपदा ने 1978 में अपने करियर की शुरुआत की थी।
वह 'पुराना पुरुष', विनोद खन्ना स्टारर 'धर्म संकट' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।
दूसरी तरफ कोरोना से संक्रमित तमिल कॉमेडी एक्टर पांडु ने 74 वर्ष की उम्र में गुरुवार सुबह अंतिम सांस ली। कुछ दिनों पहले ही पांडु की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
स्थिति
देश में कैसे हैं कोरोना के ताजा हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,12,262 नए मामले सामने आए और 3,980 मरीजों की मौत हुई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है और 2,30,168 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,66,398 हो गई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 48,80,542 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 72,662 लोगों की मौत हुई है।