सिंगापुर: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद एक हफ्ते तक एक्सरसाइज नहीं करने की सलाह
सिंगापुर ने अपने नागरिकों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के बाद एक हफ्ते तक एक्सरसाइज नहीं करने की सलाह दी है। इसके लिए उसने पोस्ट-वैक्सीनेशन की अपनी गाइडलाइंस में बदलाव किया है और इसे एक एहतियाती कदम के तौर पर इन गाइडलाइंस में जोड़ा गया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ये सलाह विशेष तौर पर किशोरों और 30 साल से कम उम्र के युवाओं के लिए जारी की गई है।
16 साल के युवक को हार्ट अटैक आने के बाद लिया गया फैसला
सिंगापुर सरकार ने गाइडलाइंस में बदलाव का ये फैसला वैक्सीन लगवा चुके एक 16 वर्षीय किशोर को जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक आने के बाद किया है। 27 जुलाई को फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक लगवाने वाला यह लड़का 3 जुलाई को वजन उठाने के दौरान हार्ट अटैक आ गया था। अभी उसकी स्थिति स्थिर है। अधिकारी ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि इस हार्ट अटैक और वैक्सीनेशन में कोई संबंध है या नहीं।
सरकार ने कहा- नुकसानों से ज्यादा हैं वैक्सीनेशन के फायदे
इस घटना के बावजूद कोरोना वैक्सीनेशन पर सिंगापुर सरकार की विशेषज्ञ समिति ने लोगों से वैक्सीनेशन लगवाने की अपील की है क्योंकि वैक्सीन से मिलने वाले लाभ इससे होने वाले नुकसानों के मुकाबले बहुत अधिक हैं। इजरायल और अमेरिका ने भी ऐसे ही कुछ सलाहें जारी की हैं जहां फाइजर वैक्सीन लगवा चुके कई युवा लोगों में दिल में सूजन की बीमारी 'मायोकार्डिटिस' के मामले सामने आए हैं। इन तीन देशों में mRNA वैक्सीनों को उपयोग हो रहा है।
सिंगापुर में वैक्सीनेशन के बाद आए दिल में समस्या के 12 मामले
सिंगापुर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि देश में वैक्सीन लगवा चुके लोगों में दिल से जुड़ी समस्याओं के 12 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से सात लोग 30 साल से कम उम्र के पुरुष थे। अधिकारियों ने बताया कि जिस 16 साल के लड़के को हार्ट अटैक आया, उसे स्वास्थ्य मंत्रालय की निगरानी में रखा जा रहा है। वे ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ये गंभीर मायोकार्डिटिस का मामला था।
सिंगापुर में वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 57,80,703 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। देश में 36,08,688 लोगों को कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है, वहीं 21,72,015 लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। देश की 61 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक खुराक लग चुकी है, वहीं 37.6 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। देश में मुख्य तौर पर फाइजर वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है।