
कोरोना वायरस: बेंगलुरू की इस कंपनी ने बनाया बिना बिजली के चलने वाला सस्ता वेंटीलेटर
क्या है खबर?
देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। प्रतिदिन इसके संक्रमित और मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
सरकार संक्रमितों के इलाज के लिए आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करने का प्रयास कर रही है।
इस बीच बेंगलुरू की एक टेक कंपनी ने कोरोना मरीजों के उपचार में वेंटीलेटर की आवश्यकता को देखते हुए एक बहुत ही सस्ता वेंटीलेटर तैयार किया है।
इसकी खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए बिजली की भी जरूरत नहीं है।
कीमत
मात्र 2,500 रुपये है वेंटीलेटर की कीमत
इस वेंटीलेटर का निर्माण ऑटोमोटिव, एयरोनॉटिक और सुरक्षा के लिए इंजीनियरिंग उत्पाद बनाने वाली बेंगलुरु स्थित डायनामेटिक टेक कंपनी ने किया है।
इस वेंटीलेटर की कीमत करीब 2,500 रुपये आंकी गई है। ऐसे में यह दुनिया का सबसे सस्ता वेंटीलेटर माना जा रहा है।
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ (CEO) कांत ने भी इसकी सराहना की है। उन्होंने कहा यह वेंटीलेटर ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों के लिए महत्वपूण होगा।
कार्य क्षमता
आवश्यक चिकित्सा मापदंडों को पूरा करेगा यह वेंटीलेटर
नीति आयोग के CEO कांत ने बताया कि इस वेंटीलेटर की सबसे खास बात यह है कि इसके संचालन के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं है।
इसके अलावा इसके निर्माण के लिए आवश्यक उपकरणों की बाहर से खरीद की जरूरत नहीं है।
यह वेंटीलेटर चिकित्सा मापदंडों को भी पूरा करता है और मरीज की श्वसन दर को बनाए रखने के लिए ऑक्सीजन को नियंत्रित करता है।
इसकी कम कीमत के कारण सभी अस्पतालों में इसका उपयोग किया जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वेंटीलेटर का वीडियो
Indian innovation: This is the lowest cost ventilator in the world developed by @DynamaticTech in Bengalaru.
— Amitabh Kant (@amitabhk87) April 19, 2020
Zero electricity. No imports. No electronic components.Maintains Max / Min pressure. Controlled Oxygen mix
Controlled Breathing rate.
Price: Rs.2,500 per ($33) pic.twitter.com/cD4v16jING
जानकारी
एयरबस और बोइंग विमानों के लिए उपकरण बनाती है डायनामेटिक टेक
बता दें कि बेंगलुरू की प्रमुख कंपनी डायनामेटिक टेक एयर बस और बोइंग विमानों के लिए आवश्यक उपकरणों का निर्माण करती है। इन उपकरणों की आपूर्ति करने में इस कंपनी का प्रमुख स्थान है। यह दुनिया की प्रमुख ऑटो उपकरण निर्माता कंपनी है।
डिस्पोजेबल वेंटिलेटर
यह कंपनी भी कर रही है डिस्पोजेबल वेंटिलेटर पर काम
कोरोना से जारी जंग में सरकार की मदद के लिए फोटो कॉपी मशीन बनाने वाली कंपनी ज़ेरॉक्स (Xerox) भी एक डिस्पोजेबल वेंटिलेटर तैयार कर रही है। इसमें भी बिजली या फिर बैटरी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
कंपनी मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनी वॉर्टन मेडिकल के साथ इस पर काम कर रही है।
इस वेंटीलेटर को Go2Vent के नाम से उतारा जाएगा। इसकी कीमत 120 डॉलर यानी करीब 9,000 रुपये हो सकती है।