
बाइडन ने पुतिन को कहा "हत्यारा", रूस ने अमेरिका से वापस बुलाया अपना राजदूत
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के अपने एक इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को "हत्यारा" कहने पर विवाद खड़ा हो गया है।
उनके इस बयान की प्रतिक्रिया में रूस ने अमेरिका से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है और दोनों देशों के खराब होते रिश्तों की जिम्मेदारी अमेरिका पर डाली है।
रूस ने बाइडन पर रूसी नागरिकों का अपमान करने का आरोप भी लगाया है और कहा है कि पुतिन पर हमला उनके देश पर हमला है।
इंटरव्यू
इंटरव्यू में क्या बोले बाइडन?
बुधवार को ABC न्यूज पर बाइडन का एक इंटरव्यू प्रसारित हुआ था।
इस इंटरव्यू में जब उनसे अमेरिकी खुफिया एजेंसी की उस रिपोर्ट के बारे में पूछा गया कि जिसमें कहा गया है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने नवंबर, 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी को नुकसान पहुंचाने और डोनाल्ड ट्रम्प को फायदा पहुंचाने की कोशिश की थी तो बाइडन ने जवाब देते हुए कहा, "उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।"
सवाल-जवाब
विरोधियों को जहर देने के आरोपों पर बाइडन ने पुतिन को बताया "हत्यारा"
इंटरव्यू में आगे जब बाइडन से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि पुतिन जिन पर विपक्षी नेता अलेक्सी नवेलनी और अन्य विरोधियों को जहर देने का आदेश देने का आरोप है, एक हत्यारे हैं तो बाइडन ने कहा, "हां।"
बाइडन का यह बयान उनके पूर्ववर्ती ट्रम्प के बिल्कुल विपरीत है जो पुतिन के खिलाफ नहीं बोलते थे और एक इंटरव्यू में पुतिन के हत्यारे होने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि अमेरिका भी इतना निर्दोष नहीं है।
प्रतिक्रिया
अमेरिका के साथ संबंधों पर चर्चा के लिए रूस ने राजदूत को वापस बुलाया
बाइडन का यह इंटरव्यू प्रसारित होने के ठीक बाद रूस ने अपने राजदूत एंटली एंटोनोव को अमेरिका से मॉस्को वापस बुला दिया।
रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका के साथ संबंधों के संदर्भ में क्या किया जाना चाहिए, इस पर सलाह करने के लिए उन्हें मॉस्को बुलाया गया है।
वहीं रूसी संसद के निचले सदन के स्पीकर व्याचेस्लाव वोलोदिन ने कहा, "बाइडन ने हमारे देश के नागरिकों का अपमान किया है। पुतिन पर हमला हमारे देश पर हमला है।"
बयान
रूस ने कहा- संबंधों में अपरिवर्तनीय गिरावट को रोकना चाहते हैं
रूसी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा कि वह अमेरिका और रूस के संबंधों में अपरिवर्तनीय गिरावट को रोकना चाहता है। उप विदेश मंत्री सरजई रियाब्कोव ने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों के और खराब होने की जिम्मेदारी अमेरिका पर होगी।
रूस ने 2020 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करने के आरोपों को भी खारिज किया और इन्हें रूस पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए एक बहाना बताया।
कार्रवाई
नवेलनी को जहर देने के लिए रूस पर कड़े किए गए प्रतिबंध
बता दें कि जिस समय बाइडन का यह इंटरव्यू प्रसारित हुआ, उसी समय अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने नवेलनी को जहर देने की सजा के तौर पर रूस पर लगे निर्यात प्रतिबंधों को और कड़ा करने का ऐलान किया।
पुतिन के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी नवेलनी को पिछले साल अगस्त में जहर दे दिया गया था जिसके बाद उनका जर्मनी में इलाज हुआ था। जनवरी में वह रूस वापस आए और अभी एक मामले में ढाई साल की सजा काट रहे हैं।