
पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से नाराज होकर करतारपुर कॉरिडोर बंद किया
क्या है खबर?
पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर नाराजगी जताने के लिए करतारपुर कॉरिडोर अस्थायी तौर पर बंद कर दिया।
पाकिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को अनिश्चितकाल के लिए बंद किया गया है, जिससे यहां किसी भी श्रद्धालु को जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
बता दें कि भारतीय श्रद्धालु पंजाब में गुरदासपुर जिले से डेरा बाबा नानक स्थित गुरुद्वारा करतारपुर कॉरिडोर से आते-जाते हैं।
पाबंदी
श्रद्धालुओं को वापस भेजा गया
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार के आदेश से पहले सैंकड़ों श्रद्धालु पवित्र तीर्थस्थल पहुंचने के लिए कॉरिडोर पहुंच गए थे। हालांकि, उन्हें वापस भेज दिया गया।
इससे पहले 22 अप्रैल को जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला हुआ था, तब दोनों देशों ने कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन पाकिस्तान ने कॉरिडोर पर पाबंदी नहीं लगाई थी और श्रद्धालुओं के लिए खुला रखा था, लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाए पाकिस्तान ने आखिरकार इसे बंद कर दिया।
तीर्थ
क्या है करतारपुर कॉरिडोर?
करतारपुर कॉरिडोर एक वीजा-मुक्त सीमा पार और धार्मिक गलियारा है।
ये पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर में गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक से जोड़ता है।
भारतीय तीर्थयात्रियों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्डधारकों को भारत-पाकिस्तान सीमा से 4.7 किलोमीटर दूर स्थित करतारपुर में बिना वीजा जाने की अनुमति है।
कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर, 2019 को गुरु नानक की 550वीं जयंती पर किया गया था। यहां पंजीकरण के बाद प्रतिदिन 5,000 श्रद्धालु जा सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
श्रद्धालु इंतजार करते
INDIA-PAK के बीच चल रहे तनाव को लेकर #करतारपुर_कॉरिडोर बंद हुआ ... 491 श्रद्धालु बिना दर्शन करके वापिस लौटे, दिखे निराश... कॉरिडोर पर सुरक्षा के प्रबंध कड़े...#KartarpurCorridorclosed #oprationsindoor #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/ptAkXNEC2W
— Amit sharma (@editor_amit) May 7, 2025