न्यूजीलैंड: नए प्रधानमंत्री की तलाश शुरू, जेसिंडा अर्डर्न के उत्तराधिकारी की रेस में ये नाम आगे
न्यूजीलैंड की लेबर पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए नए नेता की तलाश शुरू कर दी है। संभावित उम्मीदवारों में शीर्ष पर सांसद क्रिस हिपकिंस, किरी एलन, माइकल वुड और नानैया महुता का नाम शामिल हैं। इससे पहले गुरुवार को जेसिंडा अर्डर्न ने प्रधानंमत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा था कि वह आगामी 7 फरवरी तक पद छोड़ देंगी और फिर से चुनाव नहीं लड़ेगी। आइए जानते हैं कि जेसिंडा का उत्तराधिकारी कौन बन सकता है।
क्रिस हिपकिंस
प्रधानमंत्री उम्मीदवारों में लेबर पार्टी के 44 वर्षीय सांसद क्रिस हिपकिंस का नाम सबसे आगे है। वह अभी शिक्षा मंत्री और प्रतिनिधि सभा के नेता की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। क्रिस पहली बार 2008 में पार्टी से सांसद चुने गए थे और 2020 में कोरोना वायरस महामारी के दौरान उन्होंने बेहतरीन कार्य किया था। उनके इन कार्यों की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई थी। उनके प्रयासों के कारण न्यूजीलैंड 2021 की पहली छिमाही तक कोरोना मुक्त हो गया था।
किरी एलन
किरी एलन अभी सरकार में कानून मंत्री हैं। 39 वर्षीय किरी अगर प्रधानमंत्री के रूप में चुनी जाती हैं तो वह देश की पहली माओरी मूल की और समलैंगिक प्रधानमंत्री होंगी। 2017 में सांसद चुने जाने से पहले किरी ने कृषि उद्योग प्रबंधन में काम किया था और वह कीवी जैसे फल के उन्नत उत्पादन में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। वह कमर्शियल और पब्लिक लॉ की प्रैक्टिस भी कर चुकी हैं।
माइकल वुड
2016 में उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद सांसद बने 42 वर्षीय माइकल वुड भी प्रधानमंत्री पद के शीर्ष उम्मीदवारों में शामिल हैं। माइकल को 2020 में जेसिंडा सरकार में परिवहन विभाग और कार्यस्थल सुरक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था। इसके बाद 2022 के बीच में कैबिनेट में हुए फेरबदल में माइकल को आप्रवासन मंत्री बना दिया गया। पोर्टफोलियों के हिसाब से उनकी प्रधानमंत्री पद के लिए मजबूत दावेदारी मानी जा रही है।
नानैया महुता
2020 के चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद 52 वर्षीय नानैया महुता पहली बार विदेश मंत्री बनी थीं और उन्हें 26 साल का लंबा राजनीतिक अनुभव है। नानैया ने अमेरिका और चीन के बीच फंसे प्रशांत देशों के लिए एक राजनयिक की भूमिका भी निभाई थी। वह स्वर्गीय माओरी रानी के दत्तक भाई सर रॉबर्ट महुता की बेटी हैं और पानी के स्वामित्व का ढांचा बदलने को लेकर संसद में कानून पेश कर चुकी हैं।
जेसिंडा के उत्तराधिकारी के लिए रविवार को होगा मतदान
रविवार को लेबर पार्टी के सदस्य संभावित उम्मीदवारों में से अपना नेता चुनने के लिए मतदान करेंगे। यह नेता इसी साल अक्टूबर में होने वाले आम चुनाव तक प्रधानमंत्री बना रहेगा। यदि कोई भी उम्मीदवार दो-तिहाई समर्थन प्राप्त करने में सफल नहीं होता है तो अन्य नामों पर विचार किया जाएगा। जेसिंडा ने घोषणा की है कि वह किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगी, जबकि उपप्रधानमंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने कहा कि वह इस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे।
जेसिंडा ने 2020 में अपनी पार्टी को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत
लेबर पार्टी ने 2017 में पहली बार गठबंधन की सरकार में जेसिंडा को प्रधानमंत्री बनाया था। इसके बाद 2020 में हुए आम चुनाव में जेसिंडा ने अपनी पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाई और 50 साल में पहली बार पार्टी ने अकेले दम पर सरकार बनाई। जेसिंडा ने अपने इस्तीफे पर कहा था कि उनके पास प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के लिए पर्याप्त ऊर्जा नहीं बची है। जनमत सर्वेक्षणों से पता चला है कि उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई है।