नासा के वैज्ञानिकों का दावा, 174 सालों में सबसे अधिक गर्म रहा इस साल का जून
नासा और नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने दावा किया है कि इस साल का जून पिछले 174 सालों में सबसे अधिक गर्म जून रहा। NOAA का यह भी कहना है कि 99 प्रतिशत से ज्यादा संभावना है कि 2023 रिकॉर्ड के मामले में 10 सबसे गर्म वर्षों में शामिल होगा और 97 प्रतिशत संभावना है कि यह 5 सबसे गर्म सालों में शुमार होगा। NOAA ने अल नीनो को इसका बड़ा कारण बताया।
यूरोपीय संघ की एजेंसी भी कर चुकी है दावा
बता दें कि यूरोपीय संघ की कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस ने भी बताया था कि इस साल का जून वैश्विक स्तर पर सबसे गर्म था और इस दौरान तापमान 1991-2020 के औसत से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वैज्ञानिकों के स्वतंत्र विश्लेषण के अनुसार, चक्रीय पैटर्न के कारण प्रशांत महासागर में पानी सामान्य से अधिक गर्म हो जाता है और अतिरिक्त गर्मी दुनियाभर में मौसम को बदल देती है और वैश्विक तापमान बढ़ा देती है।