समुद्र और हवा के तापमान के मामले में अब तक का सर्वाधिक गर्म महीना रहा जून
जलवायु परिवर्तन से जुड़ी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि समुद्र और हवा के तापमान के मामले में इस साल का जून दुनिया में सर्वाधिक गर्म रहा। यूरोपीय संघ समर्थित कॉपरनिकस जलवायु परिवर्तन सेवा की रिपोर्ट में बताया गया कि 1991-2020 के औसत से इस बार तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा और यह जून, 2019 के पिछले रिकॉर्ड से अधिक है। यह निष्कर्ष दुनिया के उपग्रहों, जहाजों और मौसम स्टेशनों के डाटा का उपयोग करके निकाला गया है।
अल नीनो के कारण जून में समुद्र का तापमान नए रिकॉर्ड पर पहुंचा
कॉपरनिकस के मुताबिक, लंबी अवधि के परिवर्तन और अल नीनो के प्रभाव के कारण जून में समुद्र का तापमान नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इससे प्रशांत क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय चक्रवात को बढ़ावा मिला और वर्षा बढ़ी। रिपोर्ट के अनुसार, जून में यूरोप में रिकॉर्ड तापमान का अनुभव किया गया, जबकि उत्तरी अमेरिका, एशिया और पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्से सामान्य समय की तुलना में अधिक गर्म रहे। अंटार्कटिक में समुद्री बर्फ महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई।