महिला को कार में हुआ यौन संक्रमण, अब गाड़ी की बीमा कंपनी देगी 40 करोड़ रुपये
अमेरिका के राज्य मिसूरी में बीमा क्लेम से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, GEICO नाम की बीमा कंपनी को उस महिला को करोड़ों रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है, जिसने 2017 में अपने पूर्व प्रेमी के साथ एक कार में यौन संबंध बनाए थे और इसके बाद वह एक यौन संक्रमित बीमारी से ग्रसित हो गई। ये पूरा मामला क्या है, आइये आपको बताते हैं।
इस वजह से मामले में फंसी GEICO
जैक्सन काउंटी की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसके पूर्व प्रेमी को पता था कि वह ह्यूमन पेपिलोमावायर (HPV) बीमारी से ग्रस्त था। इसके बावजूद उसने असुरक्षित तरीके से हुंडई जेनेसिस कार की पिछली सीट पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिसके बाद वह भी एक यौन बीमारी से ग्रस्त हो गई है। चूंकि, उस कार का बीमा GEICO से कराया हुआ था, इसलिए महिला ने अपने नुकसान की पूर्ति के लिए कंपनी से संपर्क किया।
GEICO ने मांग ठुकराई तो कोर्ट पहुंचा मामला
महिला ने फरवरी 2021 में GEICO को कहा कि वह और उस कार का मालिक एक रोमांटिक रिश्ते में थे, लेकिन व्यक्ति ने उससे अपनी बीमारियों का खुलासा नहीं किया था, जिसके परिणामस्वरूप वह भी बीमार हो गई, इसलिए वह चाहती है कि GEICO उसके नुकसान की भरपाई करे। महिला ने GEICO से एक मिलियन डॉलर (लगभग 7 करोड़ 80 लाख रुपये) की मांग की थी, लेकिन कंपनी ने देने से मना कर दिया, फिर महिला ने कानूनी लड़ाई लड़ी।
अब कोर्ट ने दिया GEICO कंपनी को भुगतान करने का आदेश
मिसूरी कोर्ट ऑफ अपील्स फाइलिंग के अनुसार, अप्रैल 2021 में GEICO ने कवरेज से इनकार कर दिया और महिला के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था, जिसके बाद कानूनी लड़ाई लड़ी गई। इस मामले में बीते मंगलवार को पांच साल कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद मिसूरी कोर्ट ऑफ अपील्स फाइलिंग के तीन जजों के पैनल ने फैसला लिया कि GEICO जनरल इंश्योरेंस कंपनी को इस मामले में महिला को 5.2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 40 करोड़ रुपये भुगतान करने होंगे।
GEICO पर उलटा पड़ा मामला
पैनल ने यह भी कहा, "GEICO पहले बीमित व्यक्ति का पक्ष लेते हुए अपने हितों का बचाव कर सकती थी, लेकिन उसने इस अवसर का लाभ नहीं उठाया और कवरेज देने से ही इनकार कर दिया। हालांकि, अब उसे महिला को करोड़े रुपये भुगतान करने होंगे।"