Page Loader
हरियाणा के झज्जर में आया 4.4 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली और आसपास लगे जोरदार झटके
हरियाणा के झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया

हरियाणा के झज्जर में आया 4.4 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली और आसपास लगे जोरदार झटके

लेखन गजेंद्र
Jul 10, 2025
09:19 am

क्या है खबर?

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार सुबह लोग सोकर उठे तो उन्हें जोरदार भूकंप के झटकों का एहसास हुआ। भूकंप के संभावित खतरों से लोगों की नींद भाग गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह भूकंप दिल्ली से सटे हरियाणा के झज्जर में आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई है। यह 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का अहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

केंद्र

झज्जर में कहां था भूकंप का केंद्र

भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, झज्जर में आया भूकंप का केंद्र 3 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में था। इसके अलावा भूकंप का केंद्र रोहतक से 30 किलोमीटर, नई दिल्ली से 51 किलोमीटर, कुरूक्षेत्र से 150 किलोमीटर और उत्तराखंड के हरिद्वार से 205 किलोमीटर दूर था। उत्तर प्रदेश के मेरठ और शामली में भी इसी समय पर भूकंप के झटके लगे हैं। हालांकि, कहीं से भी हादसे की कोई खबर सामने नहीं आई है।

भूकंप

कुछ घंटे पहले पाकिस्तान में आया था भूकंप

हरियाणा में भूकंप आने से कुछ घंटे पहले पाकिस्तान में 2 भूकंप आया था, जो 50 किलोमीटर और 10 किलोमीटर गहराई में था। यहां 4.1 और 4.4 तीव्रता का भूकंप 2 बार आया था। पाकिस्तान में एक भूकंप का केंद्र राजस्थान के बीकानेर से 409 किलोमीटर, इस्लामाबाद से 457 और पंजाब के बठिंडा से 460 किलोमीटर दूर था। दूसरा भूकंप काबुल से 430 किलोमीटर की दूर था। ठीक इसी दिन तिब्बत में भी 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

ट्विटर पोस्ट

भूकंप के झटके