
ट्रंप ने 2016 में इनकम टैक्स के तौर पर जमा किए थे मात्र 750 डॉलर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में मात्र 750 डॉलर का इनकम टैक्स जमा किया था। अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने 2017 में भी इतना ही इनकम टैक्स जमा किया, वहीं 2016 से पहले के सालों में उन्होंने कोई टैक्स जमा नहीं किया था। रिपोर्ट में कारोबार में घाटे के कारण ट्रंप के इतना कम टैक्स जमा करने की बात कही गई है।
पृष्ठभूमि
टैक्स रिटर्न की जानकारियां सार्वजनिक करने से भागते रहे हैं ट्रंप
बता दें कि ट्रंप अपने टैक्स रिटर्न की जानकारियां सार्वजनिक करने से बचने रहे हैं और हालिया इतिहास में ऐसा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। अमेरिकी कांग्रेस और मैनहटन जिला अटार्नी को ये आंकड़े देने से बचने के लिए इस साल वह सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए थे।
अब द न्यूयॉर्क टाइम्स ट्रंप और उनके कारोबार के पिछले दो दशक के टैक्स रिटर्न प्राप्त करने में कामयाब रहा है जिनके आधार पर उसने रविवार को रिपोर्ट प्रकाशित की।
रिपोर्ट
लगातार घाटे में जा रहा ट्रंप का कारोबार- रिपोर्ट
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अपने जिस कारोबार का ट्रंप इतना गुणगान करते हैं, वह लगातार घाटे में जा रहा है और अगले कुछ सालों में ट्रंप के ऊपर 42.1 करोड़ डॉलर का कर्ज और लोन होगा।
इसके अलावा ट्रंप 2010 में उनको मिले 7.29 करोड़ डॉलर के टैक्स रिफंड को लेकर आंतरिक राजस्व सेवा (IRS) की एक जांच में भी फंसे हुए हैं। ट्रंप ने कारोबार में बड़े घाटे का दावा करके ये रिफंड लिया था।
जानकारी
IRS कर रहा कारोबार में घाटे के ट्रंप के दावे की जांच
रिपोर्ट के अनुसार, IRS ये जांच कर रहा है कि कारोबार में घाटे का ट्रंप का दावा सही था या नहीं और अगर ट्रंप का दावा झूठा पाया जाता है तो उन्हें 10 करोड़ डॉलर से अधिक रकम IRS को चुकानी पड़ेगी।
फायदा
ऐसे कारोबारों में हुआ ट्रंप को फायदा
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जिन कारोबारों में ट्रंप को फायदा हुआ, वे मुख्य तौर पर ऐसी जगहें थीं जहां सरकार से मदद की आस लगाए बैठे लोग ट्रंप के कारोबार के निजी ग्राहक थे।
अखबार को प्राप्त दस्तावेजों में ट्रंप की कुल संपत्ति के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा रूस से किसी अज्ञात कारोबारी रिश्ते की बात भी इन दस्तावेजों में सामने नहीं आई है।
प्रतिक्रिया
ट्रंप ने रिपोर्ट को बताया फेक न्यूज
रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने इसे फेक न्यूज बताया है। रविवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने बहुत (टैक्स) भुगतान किया है और मैंने राज्यों में भी बहुत इनकम टैक्स दिया है। न्यूयॉर्क में बहुत अधिक टैक्स लगता है और मैंने राज्य में बहुत पैसा दिया है।"
उन्होंने IRS के ऑडिट के बाद अपने टैक्स रिटर्न सार्वजनिक करने का वादा भी किया। हालांकि ये वादा वह पहले भी कर चुके हैं।
राजनीति
डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद बोले- ट्रंप धोखेबाज और सबसे खराब कारोबारी
वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता को ट्रंप के कारोबार की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
सांसद बिल पासक्रेल ने कहा, "ये धांसू रिपोर्ट हमारे सबसे बुरे डरों की सही साबित करती है। ट्रंप का बड़ा कारोबारी घाटा इस बात की पुष्टि करता है कि भले ही उन्होंने एक कारोबारी जादूगर के तौर पर प्रचार किया हो, वास्तव में ट्रंप एक धोखेबाज, चोर और शायद दुनिया के सबसे खराब कारोबारी हैं।"
असर
राष्ट्रपति चुनाव में अहम बन सकता है मुद्दा
ये रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है जब 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में लगभग एक महीने का ही समय रह गया है और दो दिन बाद ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन पहली बार बहस में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
ट्रंप ने 2016 राष्ट्रपति चुनाव में अपने सफल कारोबार को प्रचार का केंद्र बनाया था और अब ये रिपोर्ट आने के बाद ये मुद्दा एक बार फिर से केंद्र में आ सकता है।