सरकार दे रही है सोने में निवेश करने का अच्छा मौका, यहां जानिये सब कुछ
अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास 18 जनवरी तक अच्छा मौका है। सरकार ने 14 जनवरी से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पांचवी सीरीज शुरू की है। इसमें 18 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है। इसके लिए Rs. 3,214 प्रति ग्राम की कीमत तय की गई है। इसमें ऑनलाइन निवेश करने पर Rs. 50 की छूट भी मिल रही है। खास बात यह है कि इसमें निवेश करने वालों को ब्याज भी मिलेगा।
क्या है 'सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड' स्कीम
सरकार ने इस स्कीम को नवंबर, 2015 में शुरू किया था। इसका उद्देश्य फिजिकल गोल्ड की मांग में कमी लाना और लोगों को सोना खरीदने में लगने वाली कीमत का वित्तीय बचत के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना था। इसके तहत फिजिकल गोल्ड की जगह बॉन्ड पेपर दिया जाता है। यह डाक विभाग की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की तरह होता है। जरूरत पड़ने पर इसे लोन के लिए कोलैटरल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैपिटल गेन टैक्स में मिलता है फायदा
इस स्कीम में मिलने वाले सोने की कीमत बाजार से कम होती है। इसमें निवेशकों को 2.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है। निवेश करने के बाद छह महीनों में ब्याज की राशि निवेशकों के खाते में डाल दी जाती है। इसमें निवेश करने पर कैपिटल गेन टैक्स से छूट मिलती है। हालांकि, निवेश से होने वाली आय पर छूट नहीं मिलेगी। अगर सोने की कीमत में गिरावट आती है तो निवेशक को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
कहां से खरीदें ये बॉन्ड
इन बॉन्ड्स को बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), चुनिंदा पोस्ट ऑफिस, BSE/NSE के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। निवेशक कम से कम 1 ग्राम या उसके गुणक के रूप में बॉन्ड खरीद सकते हैं। इन बॉन्ड की परिपक्वता (मैच्योरिटी) अवधि आठ साल की है। अगर निवेशक चाहे तो इसे पांच साल के बाद कभी भी भुना सकते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में उसे कैपिटल गेन टैक्स का फायदा नहीं मिलेगा।
ये हैं खरीद से जु़ड़े कुछ नियम
इस स्कीम के तहत एक व्यक्ति 500 ग्राम, हिंदू अविभाजित परिवार साल में अधिकतम चार किलोग्राम सोने की कीमत का बॉन्ड खरीद सकते हैं। संस्थाओं को 20 किलो सोने तक की कीमत का बॉन्ड खरीदने की अनुमति दी गई है। अगर आप कैश देकर यह बॉन्ड खरीदना चाहते हैं तो केवल Rs. 20,000 तक का बॉन्ड खरीद सकते हैं। इससे ऊपर की कीमत के लिए आपको डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।