सिंगापुर में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी वृद्धि, लोगों के मुंह पर वापस लौटा मास्क
सिंगापुर में कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है। यहां एक हफ्ते में 56,043 मामले सामने आए हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। इनमें ज्यादातर मामले नए वेरिएंट JN.1 के हैं, जो BA.2.86 का एक सब-वेरिएंट है। इसके कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी है। साथ ही घर के अंदर, बाहर और हवाई अड्डों पर अनिवार्य तौर पर मास्क लगाने को कहा है।
एक हफ्ते में बढ़ गए 24,000 से अधिक मरीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिसंबर में सिंगापुर में कोरोना के मामलों में एक हफ्ते में 26,000 से अधिक बढ़ोतरी देखी गई है। 9 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में यह बढ़कर 56,043 हो गए, जबकि पिछले सप्ताह मरीजों की संख्या 32,035 थी। अस्पताल में भर्ती होने वाले दैनिक मरीजों की संख्या भी 225 से बढ़कर 350 हो गई है। ICU में रोजाना 9 मरीज भर्ती हो रहे हैं।
इन देशों में भी बढ़ रहे हैं मरीज
सिंगापुर के अलावा इंडोनेशिया और मलेशिया में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां की सरकारों ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। भारत में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में हल्की तेजी देखी गई है। देश में रविवार को 335 नए कोरोना के मामले मिले। भारत में सक्रिय मामले 1,701 हो गए हैं। सबसे अधिक मामले केरल में हैं। यहां JN.1 की मौजूदगी का पता चला है। कर्नाटक में भी अलर्ट जारी है।