कोरोना वायरस: देश में बीते दिन मिले 9,355 नए संक्रमित, 60,000 से नीचे आए सक्रिय मामले
देशभर में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 9,355 नए मामले सामने आए। कल 9,629 मामले सामने आए थे। अच्छी बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है। यह 60,000 से नीचे आ गए हैं और अभी देश में 57,410 सक्रिय मामले हैं। बुधवार को यह संख्या 61,013 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दिन कुल 26 मरीजों की मौत हुई। भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 5,31,424 मौतें हो चुकी हैं।
ठीक होने वालों की दर 98.67 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,213 लोग बीमारी से ठीक हुए। इसके साथ ही भारत में अब तक 4,43,11,078 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.67 है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,89,087 लोगों की जांच की गई। अब तक कुल 92.56 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। केरल में सक्रिय मामलों की संख्या अब भी अन्य राज्यों से अधिक है।