कोरोना वायरस: संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में 7,533 नए मरीज मिले
कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 7,533 नए मरीज मिले, वहीं सक्रिय मामले भी घटकर 53,852 हो गए हैं। इससे पहले गुरुवार को संक्रमण के 9,355 और बुधवार को 9,629 नए मामले सामने आए थे। गुरुवार को सक्रिय मामलों की संख्या 57,410 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दिन कुल 44 मरीजों की मौत हुई। भारत में संक्रमण से कुल 5,31,468 मौतें हो चुकी हैं।
राजधानी दिल्ली में 865 नए मामले दर्ज
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 865 नए मामले दर्ज किए गए हैं और बीमारी से 7 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में 16 जनवरी, 2023 को कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी। केरल में 24 घंटे में 1,227 नए मरीज सामने आए हैं और एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में 754 नए मरीज मिले और 3 मौत दर्ज की गई।