अगली खबर

कोरोना वायरस: दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट, बीते दिन मिले 4,282 नए मरीज
लेखन
गजेंद्र
May 01, 2023
11:21 am
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर कम होती दिख रही है। सोमवार को पिछले 24 घंटे में सामने आए मरीजों की संख्या 4,282 दर्ज की गई और बीमारी की वजह से 14 मरीजों ने दम तोड़ा।
एक दिन पहले रविवार को 5,874 मामले आए थे,वहीं शुक्रवार को 7,533 मामले आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 47,246 हो गई है। बीते दिन 87,038 मरीजों की जांच की गई।
संक्रमण
एक हफ्ते में 27 प्रतिशत घटे
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के मामले 23 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच एक हफ्ते में 27 प्रतिशत घट गए हैं। यह गिरावट 13 हफ्तों के बाद दिखी है।
मंत्रालय के मुताबिक, 16 से 22 अप्रैल के बीच भारत में 73,873 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इसके बाद मामलों में गिरावट आई और पिछले हफ्ते यह 53,737 रहे।
संक्रमण से होने वाली मौतों में भी गिरावट दर्ज की गई है।