Page Loader
IRCTC दे रहा है नेपाल की यात्रा के लिए जबरदस्त टूर पैकेज, जानें खासियत

IRCTC दे रहा है नेपाल की यात्रा के लिए जबरदस्त टूर पैकेज, जानें खासियत

लेखन अंजली
Jan 25, 2020
12:23 pm

क्या है खबर?

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपके लिए लाया है एक बढ़िया टूर पैकेज। IRCTC के इस पैकेज के तहत आपको फरवरी में AC ट्रेन में नेपाल की सैर करने का मौका मिलेगा। यह टूर पैकेज बहुत ही सस्ता और सुविधाजनक है। बता दें कि 'नेपाल दर्शन' नामक यह टूर 28 फरवरी, 2020 से शुरू होकर 08 मार्च, 2020 तक चलेगा। आइए इस पैकेज से जुड़ी कुछ जरूरी चीजों के बारे में जानें।

शुरूआत

इन स्टेशनों से शुरू होगी यात्रा

IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, इस यात्रा के लिए आप गुजरात के साबरमती, आनंद, वडोदरा और गोधरा स्टेशन के अलावा मध्य प्रदेश के रतलाम, नागदा, उज्जैन, सीहोर, बैरागढ़, विदिशा और बीना रेलवे स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं। 28 फरवरी की सुबह 08:30 बजे ट्रेन साबरमती स्टेशन से चलेगी और फिर तमाम बोर्डिंग स्टेशनों से यात्रियों को लेते हुए रवाना होगी। वापसी में 8 मार्च को यह अन्य स्टेशनों पर यात्रियों को उतारते हुए साबरमती स्टेशन पहुंचेगी।

स्थल

इस पैकेज में शामिल हैं नेपाल के कई मंदिर और खूबसूरत जगहें

जानकारी के बता दें कि यह यात्रा नेपाल के कई मंदिरों से लेकर कई खूबसूरत प्राकृतिक जगहों तक सुनिश्चित की गई है। इस टूर के दौरान आप नेपाल के लुम्बिनी में मायादेवी मंदिर, काठमांडु के पशुपतिनाथ, स्वंभूनाथ, बौद्धनाथ स्तूप, बुद्धा नीलकंठ, पोखरा में देवी का फॉल, गुप्तेश्वर गुफा, सेती नदी जॉर्ज, विंध्यवासनी मंदिर और बाराही देवी मंदिर की यात्रा कर पाएंगे। IRCTC ने इस पैकेज के अंतर्गत 10 दिन और 9 रातों का टूर प्लान बनाया है।

सुविधाएं

इस पैकेज में उपलब्ध करवाई जाएंगी ये सुविधाएं

इस टूर पैकेज में आपको यात्रा के साथ 10 दिन और 9 रातों के लिए AC डीलक्स होटल, धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए होटल से आने-जाने की सुविधा, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जो भी खर्चा होगा जैसे कपड़े धोना, दवाईयां, टूर गाइड की सेवाएं, किसी ऐतिहासिक स्थल के प्रवेश या कहीं बाहर खाना आदि का भुगतान आपको खुद करना होगा। इस पैकेज का लुत्फ उठाने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।

खर्चा

इस पैकेज का लुत्फ उठाने के लिए खर्च करने होंगे इतने रूपये

किराए की बात करें तो फर्स्ट AC में दो लोगों के लिए आपको प्रति व्यक्ति 42,620 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, आपको सेकंड AC में दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 37,400 रुपये और थर्ड AC में दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 34,760 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस ट्रेन में कुल 209 यात्रियों के सफर करने की व्यवस्था है। फर्स्ट AC में कुल 11, सेकंड AC में 83 और थर्ड AC में 115 सीटें मौजूद हैं।

जानकारी

यहां से करें टिकट बुक

इस पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी या टिकट बुक करने के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और कुछ न समझ आने पर वेबसाइट में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं।