कोराना वायरस के चलते इंग्लैंड ने रद्द किया श्रीलंका दौरा, स्वदेश लौटेंगे इंग्लिश खिलाड़ी
कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और खेल जगत पर इसका असर सबसे ज़्यादा पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड और भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका खाली स्टेडियम में वनडे मुकाबले खेल रही हैं। वहीं IPL को भी आगे खिसका दिया गया है। अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए श्रीलंका दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दौरे को रद्द करने का फैसला किया है। अभ्यास मैच को भी बीच में ही रद्द कर दिया गया।
कोरोना के प्रभाव को देखते हम रद्द कर रहे हैं ये सीरीज़- ECB
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, 'कोरोना वायरस का प्रभाव वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ने और श्रीलंका क्रिकेट के साथ बातचीत के बाद हमने आज श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज़ को रद्द करने का फैसला लिया है।' रिलीज में आगे बताया गया कि फिलहाल खिलाड़ियों का स्वास्थ्य उनके लिए सबसे ज़्यादा जरूरी है और वे उन्हें जल्द से जल्द स्वदेश पहुंचाना चाहते हैं।
सीरीज़ पूरी करने के लिए बाद में श्रीलंका आएगी इंग्लैंड
इंग्लैंड को इस दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी थी जिसका पहला मुकाबला 19 मार्च से शुरु होना था। प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ चल रहे चार दिवसीय अभ्यास मुकाबले को भी दूसरे ही दिन रद्द कर दिया गया। ECB ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, "श्रीलंका के हमारे दोस्तों का इस तरह मदद देने के लिए शुक्रिया। हम इस महत्वपूर्ण सीरीज़ को खेलने के लिए भविष्य में श्रीलंका का दौरा करेंगे।"
15 अप्रैल तक बढ़ाई गई IPL के आयोजन की तारीख
कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन की तारीख को 15 अप्रैल कर दिया है। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 15 अप्रैल से IPL का आयोजन होने पर विदेशी खिलाड़ियों को भी वीजा हासिल करने में आसानी हो सकती है। दर्शकों के स्टेडियम में जाने पर कोई अपडेट नहीं आया है।
क्रिकेट पर अब तक ऐसा रहा है कोरोना का प्रभाव
मुंबई में खेली जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ को स्थगित कर दिया गया है। टूर्नामेंट के पुणे में शेड्यूल मुकाबलों को मुंबई में ट्रांसफर किया गया था और अब इसे स्थगित कर दिया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीचत लखनऊ और कोलकाता में होने वाले वनडे खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज़ खाली स्टेडियम में खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।
लगातार स्थगित हो रहे हैं फुटबॉल मुकाबले
सेरी-ए और ला-लीगा के निलंबित होने के बाद अब UEFA ने भी अपने मुकाबले निलंबित कर दिए हैं। UEFA ने अगले मैचवीक के लिए शेड्यूल चैंपियन्स लीग और यूरोपा लीग के मैचों को निलंबित कर दिया है। कल होने वाला इंडियन सुपर लीग (ISL) का फाइनल दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। आर्सनल मैनेजर और युवेंट्स तथा लिस्टर सिटी के खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।