एलन मस्क रोजाना एक व्यक्ति को देंगे 10 लाख डॉलर, जानिए क्या है पूरा मामला
टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने अमेरिकी संविधान के समर्थन में अपनी ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर करने वालों में से रोजाना किसी एक व्यक्ति को राष्ट्रपति चुनाव तक 10 लाख डॉलर (करीब 8.40 करोड़ रुपये) देने की घोषणा की है। उन्होंने शनिवार को पेंसिल्वेनिया में आयोजित कार्यक्रम में एक व्यक्ति को डोनाल्ड ट्रंप के लिए समर्थन जुटाने पर 10 लाख डॉलर का चेक सौंपा। कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारियों के अनुसार, चेक पाने वाले विजेता व्यक्ति का नाम जॉन ड्रेहर है।
क्या बोले टेस्ला प्रमुख?
टेस्ला प्रमुख मस्क ने ड्रेहर को चेक सौंपते हुए कहा, "वैसे, जॉन को इसके बारे में कोई पता नहीं था, आपका स्वागत है।" मस्क ने ट्रंप के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में समर्थकों को जल्दी मतदान करने और दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। साथ ही वो अपनी उस याचिका पर लोगों से हस्ताक्षर करवा रहे हैं, जिसमें बोलने की स्वतंत्रता और हथियार रखने के अधिकार की गारंटी की मांग की गई है।
ट्रंप को जिताने के लिए लुटा रहे अपनी संपत्ति
अपनी याचिका पर लोगों का समर्थन जुटाने के लिए मस्क हस्ताक्षर करने वाले लोगों में से किसी एक व्यक्ति को राष्ट्रपति चुनाव तक हर दिन 10 लाख डॉलर का चेक देंगे। यह घोषणा उनकी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच राष्ट्रपति के चुनाव को प्रभावित करने के लिए अपनी असाधारण संपत्ति के उपयोग का ताजा उदाहरण है। वे इस चुनाव में हर हाल में ट्रंप की जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं।