ईरान की धमकी के बीच अमेरिका ने मध्य पूर्व में पहुंचाए अपने B-52 बमवर्षक विमान
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने लेबनान में इजरायल की ओर से लगातार की जा रही सैन्य कार्रवाइयों पर कड़ा जवाब देने की धमकी दी है। खामेनेई ने मध्य पूर्व में ईरान से संबद्ध समूहों का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका और इजरायल दोनों को कठोर जवाब मिलेगा। उनके शीर्ष सलाहकार कमाल खर्राजी ने भी संकेत दिया कि यदि ईरान को अस्तित्व का खतरा होता है तो वह अपनी परमाणु नीति की समीक्षा कर सकता है।
ईरान कर रहा परमाणु नीति में संशोधन पर विचार
हालिया टकराव 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले से शुरू हुआ, जिसके बाद 26 अक्टूबर को इजरायल ने ईरानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें कथित तौर पर 4 ईरानी सैनिक मारे गए तथा ईरान की मिसाइल और वायु रक्षा क्षमताएं क्षतिग्रस्त हो गईं। शुक्रवार को इजरायली नौसेना कमांडो ने लेबनान में हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ आतंकवादी को पकड़ लिया। लेबनानी अधिकारियों ने इसकी निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र (UN) में शिकायत दर्ज कराई है।
अमेरिका लड़ाकू विमान, ईंधन भरने वाले विमान और नौसेना युद्धपोत तैनात करेगा
बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने शुक्रवार को मध्य पूर्व में अगले महीनों में B-52 बमवर्षकऔर लड़ाकू विमान, ईंधन भरने वाले विमान और नौसेना युद्धपोत तैनात करने की घोषणा की है। पेंटागन के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने कहा, "अगर, ईरान उसके साझेदार या उसके प्रतिनिधि इस अवसर का उपयोग क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों या हितों को निशाना बनाने के लिए करते हैं, तो अमेरिका अपने लोगों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा।"
B-52 बमवर्षक विमान मध्य पूर्व पहुंचे
शुक्रवार की घोषणा के बाद अमेरिकी सेना ने कहा कि B-52 बमवर्षक विमान शनिवार को मध्य पूर्व में पहुंच गए। मध्य पूर्व और आसपास के देशों के लिए सैन्य कमान ने कहा, "मिनोट एयर फोर्स बेस के 5वीं बॉम्ब विंग से B-52 स्ट्रेटोफोर्ट्रेस सामरिक बमवर्षक विमान अमेरिकी सेंट्रल कमांड के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में पहुंच गए हैं।" बता दें कि ईरान ने अप्रैल में दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद इजरायल पर 2 बड़े हमले किए हैं।