जॉर्ज वाशिंगटन के बाल समेत राष्ट्रपतियों की अन्य यादगार चीजें होंगी नीलाम, जानिए कब और कहां
5 नवंबर को अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं, जिस बीच राजनीतिक इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, यहां जॉर्ज वाशिंगटन के बाल समेत अमेरिकी राष्ट्रपतियों से जुड़ी अन्य यादगार चीजों की नीलामी होने वाली है। इस नीलामी में अब्राहम लिंकन के आखरी दिनों में इस्तेमाल किया गया एक झंडा भी शामिल है। आइए जानते हैं कि इन ऐतिहासिक चीजों की नीलामी कब और कहां होने वाली है।
कब और कहां होने वाली है यह नीलामी?
इन नायाब वस्तुओं की नीलामी न्यूयॉर्क के ग्वेर्नसे नामक नीलामीघर द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। इसके लिए 22 नवंबर की तारीख चुनी गई है। नीलामी में बेची जा रहीं वस्तुओं को खरीदने के लिए लोग ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं या अराडर गैलरी में जा कर भी इन्हें हासिल कर सकते हैं। नीलामीघर के अध्यक्ष अर्लान एटिंगर ने कहा, "हम अमेरिकी इतिहास से संबंधित सबसे ऐतिहासिक वस्तुओं की नीलामी करने जा रहे हैं।"
नीलामी के दौरान ये वस्तुएं रहेंगी मुख्य आकर्षण
इस नीलामी में बेची जा रही सबसे खास चीजों में से एक है अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन का बाल, जिनकी 1799 में मृत्यु हो गई थी। इस सफेद बाल को एक लॉकेट में संरक्षित किया गया है, जो एक मित्र को भेंट किया गया था। नीलामी में एक अमेरिकी ध्वज भी मौजूद है, जिसे लिंकन की अंतिम यात्रा के दौरान उनके ताबूत पर लपेटा गया था। इसकी अनुमानित कीमत 6 से 10 करोड़ रुपये तक हो सकती है।
नीलामी में उपलब्ध होंगी ये अन्य वस्तुएं
इस नीलामी में 1959 का एक दुर्लभ 49 सितारों वाला अमेरिकी ध्वज भी बेचा जाने वाला है। यह झंडा ड्वाइट आइजनहावर के राष्ट्रपति रहने के दौरान व्हाइट हाउस में लगाया गया था। नीलामी में बैचराच फोटोग्राफी स्टूडियो में बनाए गए राष्ट्रपतियों के चित्र भी शामिल होंगे, जिन्हें पहले कभी सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है। साथ ही फ्रांसिस बिकनेल कारपेंटर द्वारा बनाया गया लिंकन का एक चित्र भी नीलामी का हिस्सा होगा।
एटिंगर ने नीलामी के संबंध में कही ये बात
एटिंगर ने इस खास और ऐतिहासिक नीलामी के विषय में कहा, "हम नहीं जानते कि चुनाव में क्या होने वाला है, लेकिन किसी न किसी तरह, अभी राष्ट्रपति पद के कार्यालय और अमेरिकी इतिहास पर बहुत ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।" उनके मुताबिक, इसी का फायदा उठाते हुए इस नीलामी का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों में चुनाव को लेकर उत्साह बना रहे और वे इस नीलामी में बढ़-चढ़कर बोली लगा सकें।