इजरायल को पहले ईरान की परमाणु सुविधाओं पर करना चाहिए हमला- डोनाल्ड ट्रंप
क्या है खबर?
अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति और चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के हालिया मिसाइल हमले के जवाब में इजरायल को सबसे पहले उसकी परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाना चाहिए।
उनकी यह टिप्पणी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने ईरान की परमाणु सविधाओं पर हमला करने के बाद इजरायल का साथ न देने की बात कही थी।
अब ट्रंप के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
बयान
ट्रंप ने क्या दिया बयान?
ट्रंप ने एक चुनावी रैली में कहा, "बाइडन से पूछा गया था कि आप ईरान के बारे में क्या सोचते हैं? क्या आप ईरान पर हमला करेंगे? और उन्होंने कहा कि जब तक वे परमाणु हथियार पर हमला नहीं करते।"
ट्रंप ने कहा, "बाइडन को इजरायल से ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने के लिए कहना चाहिए था और बाकी सब चीजों की चिंता बाद में करनी चाहिए। यदि इजरायल ऐसा करने जा रहे हैं, तो वह ऐसा करेगा।"
पृष्ठभूमि
बाइडन ने क्या दिया था बयान?
बता दें कि बुधवार को राष्ट्रपति बाइडन से पूछा था कि अगर इजरायल की सेना ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाती है, तो क्या वे उसके समर्थन करेंगे। इस पर बाइडन ने साफ कहा था कि उनका जवाब ना है।
इसी तरह बाइडन ने गुरुवार को मध्य-पूर्व में युद्ध छिड़ने के सवाल पर कहा था, "मुझे नहीं लगता है कि पूरी तरह से युद्ध होने वाला है। मेरे हिसाब से हम इस संभावित युद्ध को अभी टाल सकते हैं।"